ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर CM ने की कई एप की शुरुआत, जीविका दीदियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी - पटना

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कई एप की शुरुआत की है. अस्पताल में मरीजों को नाश्ता एवं भोजन की सुविधा समय पर उपलब्ध कराने के लिए जीविका दीदी की रसोई का राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:36 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सचिवालय स्थित संवाद में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सुविधा, अश्विन पोर्टल, वंडर एप्प और रेफरल ट्रांसपोर्ट टरैकिंग सिस्टम का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री के समक्ष जीविका दीदी की रसोई का राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन की मुख्य बातें...

  • टेलीमेडिसिन के जरिए स्वास्थ्य उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पताल से जोड़ा जाएगा. टेलीमेडिसिन के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा.
    टेलीमेडिसिन का  शुभारंभ
    टेलीमेडिसिन का शुभारंभ
  • वन्डर एप्प की मदद से गर्भवती महिलाओं को इलाज में काफी सुविधा होगी.
  • रेफरल ट्रांसपोर्ट ट्रैकिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया. इसके माध्यम से अब एम्बुलेंस सेवा का बेहतर लाभ लोगों को मिल सकेगा.
  • अश्विन पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिससे आशा कार्यकर्ताओं को उनका पैसा समय पर अकाउंट में चला जाएगा.
  • पंचायत और प्रखंड स्तर तक अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दें. उन्हें बताएं कि नई तकनीक की सुविधाएं कैसे प्राप्त करें.
  • जीविका और स्वास्थ्य विभाग के बीच एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया है. जिससे सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में जीविका दीदी की रसोई स्थापित की जा सकेगी. इससे मरीजों को नाश्ता एवं भोजन की सुविधा ससमय उपलब्ध हो सकेगी.
  • हमलोगों ने संकल्प लिया है कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का ऐसा प्रबंध करेंगे कि किसी को मजबूरी में इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े.

ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च

कई लोगों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने ई-संजीवनी के लिए बेहतर कार्य करने वाले राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार, डॉ0 करुणा कुमारी, हेमंत कुमार, सतीश रंजन सिन्हा, शैलेश कुमार श्रीवास्तव तथा श्री हेमंत साह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ेंः नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा

कई अधिकारी और कर्मचारी हुए शामिल
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चैधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी0, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण, जीविका दीदियां एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सचिवालय स्थित संवाद में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सुविधा, अश्विन पोर्टल, वंडर एप्प और रेफरल ट्रांसपोर्ट टरैकिंग सिस्टम का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री के समक्ष जीविका दीदी की रसोई का राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन की मुख्य बातें...

  • टेलीमेडिसिन के जरिए स्वास्थ्य उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पताल से जोड़ा जाएगा. टेलीमेडिसिन के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा.
    टेलीमेडिसिन का  शुभारंभ
    टेलीमेडिसिन का शुभारंभ
  • वन्डर एप्प की मदद से गर्भवती महिलाओं को इलाज में काफी सुविधा होगी.
  • रेफरल ट्रांसपोर्ट ट्रैकिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया. इसके माध्यम से अब एम्बुलेंस सेवा का बेहतर लाभ लोगों को मिल सकेगा.
  • अश्विन पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिससे आशा कार्यकर्ताओं को उनका पैसा समय पर अकाउंट में चला जाएगा.
  • पंचायत और प्रखंड स्तर तक अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दें. उन्हें बताएं कि नई तकनीक की सुविधाएं कैसे प्राप्त करें.
  • जीविका और स्वास्थ्य विभाग के बीच एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया है. जिससे सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में जीविका दीदी की रसोई स्थापित की जा सकेगी. इससे मरीजों को नाश्ता एवं भोजन की सुविधा ससमय उपलब्ध हो सकेगी.
  • हमलोगों ने संकल्प लिया है कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का ऐसा प्रबंध करेंगे कि किसी को मजबूरी में इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े.

ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च

कई लोगों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने ई-संजीवनी के लिए बेहतर कार्य करने वाले राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार, डॉ0 करुणा कुमारी, हेमंत कुमार, सतीश रंजन सिन्हा, शैलेश कुमार श्रीवास्तव तथा श्री हेमंत साह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ेंः नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा

कई अधिकारी और कर्मचारी हुए शामिल
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चैधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी0, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण, जीविका दीदियां एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.