पटना: महाशिवरात्रि के मौके पर राजधानी के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. शाम होते ही शोभायात्रा के भव्य झांकियों का सिलसिला शुरू हो गया. इस शोभायात्रा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने भगवान शिव की शोभायात्रा की पूजा-अर्चना भी की. बेली रोड के खाजपुरा शिव मंदिर के पास पटना के 21 विभिन्न स्थानों से निकली भगवान शिव की शोभायात्रा पहुंची.
21 झांकियां निकाली गई
महाशिवरात्रि की देर शाम पटना के लगभग 21 इलाकों से शोभा यात्रा खाजपुरा शिव मंदिर पहुंची. यहां सभी शोभा यात्रा का अभिनंदन किया गया. नीतीश कुमार ने भगवान शिव की आरती उतारी.
कार्यक्रम में हुआ जागरण का आयोजन
शोभा यात्रा के दौरान बेली रोड पर भक्त उत्साह से लबरेज दिखाई पड़ा. भक्त सड़क पर नाचते-झूमते नजर आए. शोभायात्रा में जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने भजन गाकर माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया और सभी भक्त शिव की भक्ति में डूबे नजर आए. बता दें कि शोभायात्रा अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे. उनके साथ कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, विधानसभा के सभापति विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर आदि कई बड़े नेता मौजूद रहे.