पटना: सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार में एक बार फिर से लोगों की शिकायत सुन रहे हैं और ऑनस्पॉट उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आला अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे. आज जिन विभागों की शिकायत सुनेंगे उनमें से अधिकांश उन्हीं के पास है.
पढ़ें-CM Nitish Janta Darbar : लालू यादव के गोपालगंज में 70 साल में नहीं बन पाई सड़क, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
मौजूद रहेंगे आला अधिकारी: नीतीश कुमार जनता दरबार में आज जिन विभागों की शिकायत सुनेंगे उन विभागों के मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार में आए फरियादियों की सीएम एक-एक कर शिकायत सुनेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में आज भी जनता दरबार लगेगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को जिला प्रशासन जनता दरबार में लेकर आएगा. इसमें जिन्होंने कोविड का टीका ले रखा है उन्हें ही वलाया जाएगा.
फरियादियों को करना पड़ रहा है लंबा इंतजार: कोविड के समय से ही सीमित संख्या में जनता दरबार में लोगों को बुलाया जा रहा है और आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. इसके कारण जनता दरबार में जो लोग गुहार लगाना चाहते हैं 1 साल पहले जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था वैसे फरियादियों को और लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सीएम जनता दरबार का सूचना जनसंपर्क विभाग और सीएम सचिवालय के विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम को लेकर सीएम सचिवालय संवाद की ओर जाने वाली सड़क आज आम लोगों के लिए बंद रहेगी.