ETV Bharat / state

छठ पर्व को लेकर CM नीतीश ने कई गंगा घाटों का किया निरीक्षण - ईटीवी बिहार

छठ महापर्व की पूजा के लिए घाटों को तैयार करने का काम शुरू हो गया है. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों के निरीक्षण के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने कई गंगा घाटों का जायजा लिया.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 2:30 PM IST

पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Festival) को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और तमाम आलाधिकारियों ने भी गंगा घाटों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः मंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी

महापर्व छठ देश में काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है. देश के कई हिस्सों से लोग, बिहार अपने घर छठ पर्व में पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में लोग छठ घाट पर जाकर पूजा करते हैं. घाटों के हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बिहार के तमाम आला अधिकारी के साथ निकले.

इस बार लगातार गंगा में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए कई घाट खतरनाक हो चुके हैं और गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसको लेकर काफी चिंता जताई जा रही है. प्रशासन के द्वारा लगातार घाटों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. उसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटों का निरीक्षण किया.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी घाट से कंगन घाट, भद्र घाट, कृष्णा घाट के साथ तमाम घाटों का निरीक्षण किया. जिसके बाद घाटों को चिन्हित कर छठ व्रतियों को सुविधानुसार निर्देश दिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने लोगों से अपील की थी कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा ज्यादातर लोग घरों पर करें. उन्होंने बताया था कि जैसे ही पानी सामान्य होगा तो घाटों को तैयार करवाया जाएगा. नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को कई निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना: छठ घाट निर्माण की तैयारियां शुरू, DM छठ घाटों का कर रहे हैं निरीक्षण

गंगा के पानी में दुर्गा पूजा के समय में पूजा सामग्रियों को फेंका गया है उनकी साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर पानी दीपावली तक कम होता है तो छठ व्रतियों के लिए घाट तैयार किया जाएगा. लेकिन इतना कहा जा सकता है कि इस बार गंगा का जलस्तर कम नहीं होगा, ऐसे में बहुत कम ही घाट को तैयार हो सकेंगे.

पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Festival) को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और तमाम आलाधिकारियों ने भी गंगा घाटों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः मंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी

महापर्व छठ देश में काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है. देश के कई हिस्सों से लोग, बिहार अपने घर छठ पर्व में पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में लोग छठ घाट पर जाकर पूजा करते हैं. घाटों के हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बिहार के तमाम आला अधिकारी के साथ निकले.

इस बार लगातार गंगा में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए कई घाट खतरनाक हो चुके हैं और गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसको लेकर काफी चिंता जताई जा रही है. प्रशासन के द्वारा लगातार घाटों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. उसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटों का निरीक्षण किया.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी घाट से कंगन घाट, भद्र घाट, कृष्णा घाट के साथ तमाम घाटों का निरीक्षण किया. जिसके बाद घाटों को चिन्हित कर छठ व्रतियों को सुविधानुसार निर्देश दिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने लोगों से अपील की थी कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा ज्यादातर लोग घरों पर करें. उन्होंने बताया था कि जैसे ही पानी सामान्य होगा तो घाटों को तैयार करवाया जाएगा. नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को कई निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना: छठ घाट निर्माण की तैयारियां शुरू, DM छठ घाटों का कर रहे हैं निरीक्षण

गंगा के पानी में दुर्गा पूजा के समय में पूजा सामग्रियों को फेंका गया है उनकी साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर पानी दीपावली तक कम होता है तो छठ व्रतियों के लिए घाट तैयार किया जाएगा. लेकिन इतना कहा जा सकता है कि इस बार गंगा का जलस्तर कम नहीं होगा, ऐसे में बहुत कम ही घाट को तैयार हो सकेंगे.

Last Updated : Oct 27, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.