पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को भीषण ठंड में भी लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने पहुंचे. अधिकारियों के दलबल के साथ मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र और नए प्रस्तावित ऑफिसर्स फ्लैट का निरीक्षण किया.उन्होंने कहा कि बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को अंडरग्राउंड टनल के माध्यम से जोड़ने पर भी काम चल रहा है और उसी के तहत ऑफिसर फ्लैट को सरकार ने तोड़ने का फैसला लिया है.
सीएम ने ऑफिसर्स फ्लैट का किया निरीक्षण: सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोहिया पथ चक्र मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बेली रोड पर बने लोहिया पक्ष चक्र में एक साथ कई रास्ते निकल गए हैं. जिससे बेरोक-टोक लोग फराटे के साथ आ जा सकते हैं. नया ऑफिसर्स फ्लैट काफी आकर्षक होगा. फ्लैट में अभी की तुलना मे ज्यादा अधिकारी रहेंगे. फ्लैट मे पहुंचने के लिए एलीवटेड रोड बनाया जायेगा.
तीन सालों में निर्माण कार्य पूरा होगा: नए प्रस्तावित ऑफिसर्स फ्लैट का निर्माण कार्य अगले तीन सालों में निर्माण कार्य पूरा होगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि एक बेहतर 10 मंजिला भवन बनाया जाएगा. जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को इसमें रहने की बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि जब फ्लैट के सामने पार्क बनेगा तो इस इलाके का नजारा और भी खूबसूरत लगेगा.
नया ऑफिसर्स फ्लैट काफी आकर्षक होगा: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "अधिकारियों का फ्लैट पुराना है. जहां बहुत कम लोग रह पाते हैं. इसके स्थान पर एक बहुत ही सुंदर इमारत बनाई जाएगी. जिसमें अधिक लोग रह सकेंगे. अधिकारियों-कर्मचारियों को रहने के लिए सुंदर स्थान मिलेगा." यहां एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा ताकि बिहार म्यूजियम आने वाले लोग आसानी से ऑफिसर्स फ्लैट की तरफ पार्क में जा सकें और वहां से भी लोग आसानी से बिहार म्यूजियम आ सकें.
ये भी पढ़ें
पटना में इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो का आयोजन, आज CM नीतीश भी होंगे शामिल
'सब समय पर हो जाएगा, चिंता मत करिए', सीट शेयरिंग के सवाल पर बोले नीतीश