पटना: सीएम नीतीश कुमार ने रामचक बैरिया में बन रहे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का नीरिक्षण किया. साथ ही कार्यों की पूरी जानकारी ली. 26 एकड़ में बन रहे राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना अब जल्द ही बिहार की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इसको लेकर सीएम ने बस स्टैंड का जायजा लिया. साथ ही काम में तेजी लाने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड के बन जाने के बाद से बिहार की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी. यहां से देश के सभी राज्यों के लिए बसें चलेंगी. बता दें कि इस बस टर्मिनल को साल 2020 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. नगर विकास सह आवास विभाग की ओर से बुडको मल्टीनेशनल कंपनी को बस स्टैंड बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. 26 एकड़ में बना यह मल्टीनेशन बस स्टैंड जिसमें मनोरंजन के लिए हॉल, शॉपिंग के लिए मॉल और खाने के लिए रेस्टूरेंट से लैस है. प्रतिदिन तीन हजार बस देश के सभी राज्यों के लिए आसानी से मिलेगा.
संप हाउस का किया निरीक्षण
वहीं, सीएम के बस स्टैंड दौरा से पहले उन्होंने पटना सिटी के बड़ी पहाड़ी पहुंचकर संप हाउस का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने मानसून 2020 पुस्तक का लोकार्पण किया.