पटनाः बिहार की राजधानी पटना में इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस के सेमिनार का आज उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस की 101 वीं गवर्निंग काउंसिल मीट और टेक्निकल सेमिनार का उद्घाटन (CM Nitish Kumar inaugurate seminar ) करेंगे. सम्राट कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भवन निर्माण के क्षेत्र में आधुनिक टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा होगी. सुरक्षित और टिकाऊ भवन निर्माण कैसे हो इस पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे.
ये भी पढ़ेंः आवास मिलने से विधायक गदगद, बोले- 'लंबे इंतजार के बाद मिला नया ठिकाना'
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सेमिनार में होंगे शामिलः इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहेंगे. पटना में इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस बिहार स्टेट चैप्टर, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया है.
देशभर से भवन निर्माण के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ लेंगे भागः इस सेमिनार में भवन निर्माण से जुड़े हुए देशभर के विशेषज्ञ जुटेंगे. भवन निर्माण के क्षेत्र में ईजाद की गई नई टेक्नोलॉजी और संसाधनों के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा भी अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा आज मुख्यमंत्री को राजगीर भी जाना है. राजगीर में 554 वें गुरु नानक सिंह जयंती के मौके पर आयोजित है. गुरु प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और गुरुद्वारा का उद्घाटन भी करेंगे.