पटना: गणतंत्र दिवस 2023 (Republic Day 2023) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और तिंरगे को सलामी दी. वहीं अपने बधाई संदेश में सीएम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है. उन्होंने तमाम देशवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का यह दिवस है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2023 : देश मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस, बिहार के राज्यपाल और CM नीतीश ने दी बधाई
नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी: सीएम ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने और हमारे संविधान में शामिल विचारों एवं मूल्यों को संजोने का अवसर है. हमारा गणतंत्र लोकतांत्रिक मूल्यों एवं भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी अनेकता में एकता की अभिव्यक्ति का संकल्प है. हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, शांति और सद्भाव बनाये रखना है. शांति और सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है.
गांधी मैदान में भव्य समारोह: उधर, पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. राज्यपाल ने इस मौका पर परेड का निरीक्षण किया. कोरोना काल के बाद करीब 3 साल बाद गांधी मैदान में इतना भव्य कार्यक्रम हो रहा है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ-साथ अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं. इसके अलावे बड़ी संख्या में आम लोग भी समारोह को देखने पहुंचे हैं.