ETV Bharat / state

लॉकडाउन बढ़ाने पर CM नीतीश ने कहा- 25 मई से पहले लेंगे फैसला - बिहार कोरोना अपडेट

बिहार में कोरोना के नए मामलों में आ रही कमी के कारण बिहार सरकार लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकती है. इस बात के संकेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दिए. सीएम नीतीश ने कहा कि लॉकडाउन में बिहारवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. जनता की तरफ से गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 23, 2021, 7:50 AM IST

पटनाः बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन है. इसकी मियाद बढ़ेगी या नहीं इसे लेकर बिहारवासियों के मन में सवाल हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि आपसी सहयोग से लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया जाएगा. यूपी, केरल, तमिलनाडु में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. लॉकडाउन 3 के लगने से निश्चित तौर पर संक्रमितों की संख्या घटेगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान

आपसी सहयोग से लिया जाएगा निर्णय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये बिहार में 25 मई 2021 तक लाॅकडाउन को बढ़ाया गया है. लाॅकडाउन में बिहारवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. जनता द्वारा गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

इसी का नतीजा है कि अब मरीजों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आ रही है. 25 मई के पूर्व लाॅकडाउन के संबंध में हमलोग फिर से आपस में बैठकर आगे के लिए शीघ्र आवश्यक निर्णय लेंगे.

सुनें सीएम नीतीश कुमार का ऑडियो मैसेज

बढ़ाई जा रही है जांच की संख्या
बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आज से चलंत आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन को रवाना किया गया है. जिससे कोरोना जांच की गति और बढ़ेगी. कोरोना संक्रमण से प्रभावित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की ट्रैकिंग हिट कोविड नामक साॅफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है. इस व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित तौर पर घर-घर जाकर मरीजों का ऑक्सीजन लेवल एवं शरीर का तापमान लिया जा रहा है. इसका अनुश्रवण केन्द्रित तरीके से किया जाता है.

बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नई बीमारी ब्लैक फंगस को राज्य सरकार ने भी ‘महामारी‘ घोषित किया है. आईजीआईएमएस एवं एम्स पटना के साथ-साथ कई सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध करायी गयी है. कोरोना संक्रमण की दर में कमी हो रही है. भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए हम सभी को पूरी तरह सचेत एवं सतर्क रहना है. डाॅक्टरों की सलाह एवं सुझाव को मानना चाहिए.

यह भी पढ़ें- गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह, झोलाछाप डॉक्टरों को सरकार के निर्देश का इंतजार

यह भी पढ़ें- पटना में शनिवार को नहीं हुआ 18 प्लस का वैक्सीनेशन, सेंटर से निराश लौटे लोग

पटनाः बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन है. इसकी मियाद बढ़ेगी या नहीं इसे लेकर बिहारवासियों के मन में सवाल हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि आपसी सहयोग से लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया जाएगा. यूपी, केरल, तमिलनाडु में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. लॉकडाउन 3 के लगने से निश्चित तौर पर संक्रमितों की संख्या घटेगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान

आपसी सहयोग से लिया जाएगा निर्णय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये बिहार में 25 मई 2021 तक लाॅकडाउन को बढ़ाया गया है. लाॅकडाउन में बिहारवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. जनता द्वारा गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

इसी का नतीजा है कि अब मरीजों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आ रही है. 25 मई के पूर्व लाॅकडाउन के संबंध में हमलोग फिर से आपस में बैठकर आगे के लिए शीघ्र आवश्यक निर्णय लेंगे.

सुनें सीएम नीतीश कुमार का ऑडियो मैसेज

बढ़ाई जा रही है जांच की संख्या
बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आज से चलंत आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन को रवाना किया गया है. जिससे कोरोना जांच की गति और बढ़ेगी. कोरोना संक्रमण से प्रभावित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की ट्रैकिंग हिट कोविड नामक साॅफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है. इस व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित तौर पर घर-घर जाकर मरीजों का ऑक्सीजन लेवल एवं शरीर का तापमान लिया जा रहा है. इसका अनुश्रवण केन्द्रित तरीके से किया जाता है.

बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नई बीमारी ब्लैक फंगस को राज्य सरकार ने भी ‘महामारी‘ घोषित किया है. आईजीआईएमएस एवं एम्स पटना के साथ-साथ कई सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध करायी गयी है. कोरोना संक्रमण की दर में कमी हो रही है. भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए हम सभी को पूरी तरह सचेत एवं सतर्क रहना है. डाॅक्टरों की सलाह एवं सुझाव को मानना चाहिए.

यह भी पढ़ें- गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह, झोलाछाप डॉक्टरों को सरकार के निर्देश का इंतजार

यह भी पढ़ें- पटना में शनिवार को नहीं हुआ 18 प्लस का वैक्सीनेशन, सेंटर से निराश लौटे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.