ETV Bharat / state

Corona In Bihar: बोले नीतीश कुमार- केन्द्र नहीं दे रही वैक्सीन, राज्य सरकार खुद के पैसे से खरीदने में सक्षम - Nitish Kumar Corona Meeting

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, तो राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना वैक्सीन खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखें. पढ़ें पूरी खबर

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 4:35 PM IST

पटना : पूरे देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा विभाग द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग कराएं.

ये भी पढ़ें - CM Nitish On Corona: 'बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रहिए सतर्क..' सीएम नीतीश की लोगों से अपील

''देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. पिछले 2-3 दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बिहार में प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है. अभी पूरे भारत में कोरोना की जितनी जांच हो रही है उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है. देशभर में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार में 10 लाख पर कोरोना की औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सभी तैयारी दुरुस्त होनी चाहिए : मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी अधिक जांच होगी, उतने कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा. कोरोना के मामले घटे या बढ़े निरंतर जांच जारी रखें. सीएम ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था रखें. अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाओं एवं उपकरण को उपलब्ध रखें. ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निर्देश किया. उन्होंने कहा कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें.

'केन्द्र से नहीं मिल रही वैक्सीन' : नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को अलर्ट और एक्टिव रहने की जरूरत है. राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराया जाए एवं सभी प्रकार की तैयारियां रखें. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है, ऐसे में राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना वैक्सीन खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी.

कौन-कौन बैठक में रहे शामिल : बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, उपस्थित थे.

पटना : पूरे देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा विभाग द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग कराएं.

ये भी पढ़ें - CM Nitish On Corona: 'बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रहिए सतर्क..' सीएम नीतीश की लोगों से अपील

''देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. पिछले 2-3 दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बिहार में प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है. अभी पूरे भारत में कोरोना की जितनी जांच हो रही है उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है. देशभर में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार में 10 लाख पर कोरोना की औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सभी तैयारी दुरुस्त होनी चाहिए : मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी अधिक जांच होगी, उतने कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा. कोरोना के मामले घटे या बढ़े निरंतर जांच जारी रखें. सीएम ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था रखें. अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाओं एवं उपकरण को उपलब्ध रखें. ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निर्देश किया. उन्होंने कहा कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें.

'केन्द्र से नहीं मिल रही वैक्सीन' : नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को अलर्ट और एक्टिव रहने की जरूरत है. राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराया जाए एवं सभी प्रकार की तैयारियां रखें. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है, ऐसे में राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना वैक्सीन खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी.

कौन-कौन बैठक में रहे शामिल : बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.