ETV Bharat / state

Bihar Weather: वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान

बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर सीएम ने दुख जताया है. नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. 11 जुलाई को बिहार के तीन जिलों में 4 लोगों की मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 11:02 PM IST

पटनाः बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. सीएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित लोगों के साथ हैं. सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर प्रक्रिया जल्द करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: पटना समेत पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना, मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान


सीएम ने की एहतियाय बरतने की अपीलः सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. बारिश के समय सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है. तभी लोगों की जान बच सकती है. ऐसे में बारिश के समय लोग घरों से बाहर नहीं निकले.

इस जिले में मौतः बता दें कि वज्रपात से इस साल भी कई लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. जब कि इस बार मानसून अभी तक कमजोर बना हुआ है और सरकार के तरफ से पहले अलर्ट भी जारी हो रहा है, लेकिन उसका भी कोई खास असर लोगों के जीवन बचाने में नहीं हो पा रहा है. बिहार में 11 जुलाई को वज्रपात से पूर्वी चम्पारण में 2, कटिहार में 01 और कैमूर में 01 व्यक्ति की मौत हुई है, जिसपर सीएम ने गहरा दुख जताया है.

बारिश के आसारः बता दें कि बिहार में मौसम (Weather in Bihar) विभाग ने 13 जुलाई को भी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. बिहार के कई जिलों ने तेज बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को सतर्क करने का निर्देश दिया है. बारिश के समय बाहर जाने से परहेज करने के लिए कहा गया है.

पटनाः बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. सीएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित लोगों के साथ हैं. सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर प्रक्रिया जल्द करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: पटना समेत पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना, मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान


सीएम ने की एहतियाय बरतने की अपीलः सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. बारिश के समय सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है. तभी लोगों की जान बच सकती है. ऐसे में बारिश के समय लोग घरों से बाहर नहीं निकले.

इस जिले में मौतः बता दें कि वज्रपात से इस साल भी कई लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. जब कि इस बार मानसून अभी तक कमजोर बना हुआ है और सरकार के तरफ से पहले अलर्ट भी जारी हो रहा है, लेकिन उसका भी कोई खास असर लोगों के जीवन बचाने में नहीं हो पा रहा है. बिहार में 11 जुलाई को वज्रपात से पूर्वी चम्पारण में 2, कटिहार में 01 और कैमूर में 01 व्यक्ति की मौत हुई है, जिसपर सीएम ने गहरा दुख जताया है.

बारिश के आसारः बता दें कि बिहार में मौसम (Weather in Bihar) विभाग ने 13 जुलाई को भी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. बिहार के कई जिलों ने तेज बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को सतर्क करने का निर्देश दिया है. बारिश के समय बाहर जाने से परहेज करने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.