ETV Bharat / state

CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिये व्यवस्था के निर्देश - Quarantine Center

सोशल मीडिया और फेक न्यूज़ पर कड़ी निगाह रखने के लिए भी मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए गए.

nitish
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
author img

By

Published : May 2, 2020, 12:33 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद में साढे 5 घंटे तक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश:

  • बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने की संभावना को देखते हुए प्रखंड और पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर पूरी तैयारी रखी जाए. गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएं. रेलवे स्टेशन से संबंधित जिला मुख्यालय तक और जिला मुख्यालय से संबंधित प्रखंड मुख्यालय तक लोगों को लाने की समुचित व्यवस्था की जाए और इसके लिए वाहनों की भी पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए.
  • प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर पर भोजन, आवासन और चिकित्सीय सुविधा की समुचित व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही आवश्यकता अनुसार पर्याप्त संख्या में स्नान घर और शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
  • मुख्यमंत्री ने बिहार में कोरोना टेस्टिंग सेंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य विभाग बड़ी संख्या में आने वाले प्रवासियों को देखते हुए जिला स्तर पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था का प्रयास करें.
  • बाहर से बड़ी संख्या में आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्किल सर्वे कराने का निर्देश दिया गया, जिससे उनकी क्षमता का सदुपयोग हो सके और उन्हें उसी के आधार पर काम भी उपलब्ध कराया जा सके.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को बढ़ाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके.
    PATNA
    सीएम आवास
  • जीविका और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन चिन्हित लोगों को भी प्रति परिवार ₹1000 की सहायता राशि स्वीकृत करेगा और सभी सुयोग लाभुकों को राशन कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराया जाने के निर्देश दिए गए.
  • राशन कार्ड के लंबित त्रुटिपूर्ण अस्वीकृत आवेदन जो जांच उपरांत सही पाए गए हैं उन्हें भी ₹1000 की राशि अंतरित किए जावे के निर्देश दिए गए हैं.
  • जन वितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोगों को सही लाभ मिले यह सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
  • फसल क्षति के लिए दिए जा रहे हैं कृषि इनपुट अनुदान का वितरण करने का निर्देश दिया गया और असामाजिक वर्षा और ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का आकलन कर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए भी कहा.
  • मुख्यमंत्री ने फसल क्षति सर्वे राशन और कार्ड सर्वे की अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया. सभी जरूरतमंदों का आवेदन प्राप्त कर लाभ दिलाने के लिए कहा.
  • पराली नहीं जलाने के लिए कृषि विभाग और जिला प्रशासन किसानों को प्रेरित करें. इस बात सीएम नीतीश ने जोर दिया.
  • सोशल मीडिया और फेक न्यूज़ पर कड़ी निगाह रखने के लिए भी मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए गए.

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री भी थे मौजूद
बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कई विभागों के आला अधिकारी जुड़े थे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद में साढे 5 घंटे तक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश:

  • बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने की संभावना को देखते हुए प्रखंड और पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर पूरी तैयारी रखी जाए. गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएं. रेलवे स्टेशन से संबंधित जिला मुख्यालय तक और जिला मुख्यालय से संबंधित प्रखंड मुख्यालय तक लोगों को लाने की समुचित व्यवस्था की जाए और इसके लिए वाहनों की भी पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए.
  • प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर पर भोजन, आवासन और चिकित्सीय सुविधा की समुचित व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही आवश्यकता अनुसार पर्याप्त संख्या में स्नान घर और शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
  • मुख्यमंत्री ने बिहार में कोरोना टेस्टिंग सेंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य विभाग बड़ी संख्या में आने वाले प्रवासियों को देखते हुए जिला स्तर पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था का प्रयास करें.
  • बाहर से बड़ी संख्या में आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्किल सर्वे कराने का निर्देश दिया गया, जिससे उनकी क्षमता का सदुपयोग हो सके और उन्हें उसी के आधार पर काम भी उपलब्ध कराया जा सके.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को बढ़ाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके.
    PATNA
    सीएम आवास
  • जीविका और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन चिन्हित लोगों को भी प्रति परिवार ₹1000 की सहायता राशि स्वीकृत करेगा और सभी सुयोग लाभुकों को राशन कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराया जाने के निर्देश दिए गए.
  • राशन कार्ड के लंबित त्रुटिपूर्ण अस्वीकृत आवेदन जो जांच उपरांत सही पाए गए हैं उन्हें भी ₹1000 की राशि अंतरित किए जावे के निर्देश दिए गए हैं.
  • जन वितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोगों को सही लाभ मिले यह सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
  • फसल क्षति के लिए दिए जा रहे हैं कृषि इनपुट अनुदान का वितरण करने का निर्देश दिया गया और असामाजिक वर्षा और ओलावृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का आकलन कर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए भी कहा.
  • मुख्यमंत्री ने फसल क्षति सर्वे राशन और कार्ड सर्वे की अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया. सभी जरूरतमंदों का आवेदन प्राप्त कर लाभ दिलाने के लिए कहा.
  • पराली नहीं जलाने के लिए कृषि विभाग और जिला प्रशासन किसानों को प्रेरित करें. इस बात सीएम नीतीश ने जोर दिया.
  • सोशल मीडिया और फेक न्यूज़ पर कड़ी निगाह रखने के लिए भी मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए गए.

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री भी थे मौजूद
बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कई विभागों के आला अधिकारी जुड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.