पटना: मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति ( Former President of Mauritius ) और पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का गुरुवार को निधन ( Anirudh Jagannath passes away ) हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी ने 'साइकिल गर्ल' ज्योति को किया फोन, बोलीं- आप मन लगाकर पढ़ें, कांग्रेस उठाएगी खर्च
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि भारतीय मूल के स्व. जगन्नाथ की आधुनिक मॉरीशस के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. संघर्ष का सफर तय करते हुए वे मॉरीशस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे थे. भारत सरकार ने उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया था. उनकी पहचान एक जनप्रिय नेता की रही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2007 में मॉरीशस यात्रा के दौरान उनसे काफी आत्मीय मुलाकात रही थी. वे जब 2010 में बिहार आए थे, उस वक्त भी उन्होंने हमारे साथ कई महत्वपूर्ण पल साझा किये थे. उनका निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. उनके साथ बिताये पल आज भी अंतर्मन में जिंदा हैं. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
यह भी पढ़ें - GST काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.