पटना: राज्यभर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास एक अणे मार्ग में दीप जलाकर दीपावली मनाई. उन्होंने इस मौके पर कई दीये जलाए. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि दीपावली, अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय के साथ हमारी अनेकता में एकता का प्रतीक है. साथ ही यह हमारी संस्कृति और सभ्यता का भी प्रतीक है.
'शांति, प्रेम और सद्भावना से मनाने की अपील'
नीतीश कुमार ने अपने आवास पर दीप जलाते हुए रोशनी के पर्व को शांति, प्रेम और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सचिवालय और आवास के कर्मचारी भी मौजूद थे.