पटना: सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक आज (शुक्रवार) को होगी. सुबह 11:30 बजे मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में बैठक शुरू होगी. इस बैठक में कई विभागों के एजेंडे पर मुहर (Decision Of Bihar Cabinet) लगाई जाएगी. समाधान यात्रा समाप्त होने के एक सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक को लेकर सभी विभागों की ओर से पूरी तैयारी की गई है.
ये भी पढे़ं- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर
8 फरवरी को हुई थी कैबिनेट बैठकः बता दें कि सीएम नीतीश की कैबिनेट की पिछली बैठक 8 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई थी. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अपने समाधान यात्रा में व्यस्त थे. वहीं यात्रा की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ी है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है तो इसलिए यह बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस मीटिंग में सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगा सकती है.
कैबिनेट इस बैठक के लिए जारी कर चुका है दिशा- निर्देश: इस बैठक के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं कैबिनेट की बैठक को लेकर कई विभागों ने भी अपनी तैयारी कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की जाएगीऔर उस पर मुहर लगेगी. इससे पहले 8 फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंड़ो पर मुहर लगी थी. बताया जाता है कि पिछले दिनों किसान समागम में तेजस्वी यादव के लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचने के कारण महागठबंधन के अंदर काफी खींचतान खुलकर सामने आया था. इसलिए इस कैबिनेट की बैठक पर सभी लोगों की नजर रहने वाली है.