पटना: सीएम नीतीश कुमार ने विद्युत भवन में ऊर्जा विभाग के लिए 1006.95 करोड़ रुपए की योजनाओं का कार्यारंभ और उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
सीएम नीतीश कुमार ने नए विद्युत भवन के निर्माण, ऑडिटोरियम, कम्युनिटी हॉल और नौ विद्युत शक्ति उपकेंद्र का कार्यारंभ किया. साथ ही 15 विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पांच प्रमंडलीय कंट्रोल रूम सहित बिजली विभाग विभिन्न कार्यालयों में 238 शौचालयों का उद्घाटन किया. वहीं, शौचालय के निर्माण में बेहतर काम करने वाले जूनियर अभियंताओं को सम्मानित किया गया.
दिए गए अहम निर्देश
कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग को जर्जर तारों को बदलने के काम ने तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने कृषि फीडर की संख्या को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में कृषि पर आधारित 76 प्रतिशत लोग हैं. इसलिए खेती के लिए बिजली की उपलब्धता जरूरी है. उन्होंने सोलर प्लांट को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि बिहार सरकार जल्द ही बड़े सोलर प्लांट स्थापित कराएगी.
क्या बोले डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम में सबसे पहले पाकिस्तान पर हुई स्ट्राइक के लिए इंडियन एयरफोर्स को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि13 सालों में ऊर्जा के क्षेत्र में जिस तरह के काम हुए, उसे क्रांतिकारी कह सकते है. मोदी ने कहा मुझे उम्मीद नहीं थी कि बिहार के हर घर तक बिजली पहुंचाने में कामयाब होंगे. लेकिन विभाग ने इसे कर दिखाया, जो बधाई के पात्र हैं.