ETV Bharat / state

Opposition Unity: 'चुनाव आते ही PM बनने का कीड़ा काट लेता है..' नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम पर BJP का हमला - जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मिशन 2024 की मुहिम को लेकर बिहार में सियासत गरमायी हुई है. बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा कि जब भी पार्लियामेंट का चुनाव आता है, नीतीश को पीएम बनने का कीड़ा काट लेता है. चुनाव खत्म होते ही आनंद के मोड में आ जाते हैं. कैसे सीएम बने रहे इसकी चिंता करने लगते हैं और भाजपा के साथ तुरंत आ जाते हैं. वहीं आरजेडी और जेडीयू ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

CM Nitish gets bitten by worm
CM Nitish gets bitten by worm
author img

By

Published : May 11, 2023, 2:18 PM IST

नीतीश कुमार की मिशन 2024 की मुहिम को लेकर बयानबाजी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने के लिए लगातार अलग अलग राज्य के नेताओं और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. तमाम विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाकर 2024 में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को नीतीश कुमार मुंबई दौरे पर हैं, वहां पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार से विपक्षी एकता को लेकर बात करेंगे. नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर बीजेपी ने तंज कसा है और कहा कि उनको पीएम बनने का कीड़ा काट लेता है. वहीं आरजेडी और जेडीयू का कहना है कि नीतीश की मुहिम रंग लाएगी. 2024 में इसका असर दिखेगा.

पढ़ें- Opposition Unity: विपक्षी एकजुटता को लेकर मंत्रियों ने की आवाज बुलंद, बोले-'BJP को बेचैनी है'

'नीतीश को पीएम बनने का कीड़ा काट लेता है': बिहार के पूर्व मंत्री सह विधायक नीरज बबलू ने कहा कि जब भी पार्लियामेंट का चुनाव आता है, नीतीश को पीएम बनने का कीड़ा काट लेता है. चुनाव खत्म होते ही आनंद के मोड में आ जाते हैं. कैसे सीएम बने रहे इसकी चिंता करने लगते हैं और भाजपा के साथ तुरंत आ जाते हैं. पहली बार भारतीय जनता पार्टी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने. आखिरी बार भी जब चुनाव हुआ तो बीजेपी को दोगुना सीट आई लेकिन फिर भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से नवाजा गया था.

"सारे एहसान भूलकर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में पूरा देश घूम रहे हैं. पूरे देश में कोई नेता या सीएम इनके सपोर्ट में खड़ा नहीं हुआ है. ये कटोरा लेकर पूरे देश में घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई हमें विपक्षी नेता मान लो लेकिन कोई मानने वाला नहीं है. सोनिया गांधी इनसे मिलीं तक नहीं, यह मुख्यमंत्री नहीं बल्कि प्रदेश का अपमान है. इनका परिणाम हमें पता है. ना पीएम कैंडिडेट बनेंगे और ना ही सीएम रह पाएंगे. आरजेडी इनको सड़क पर छोड़ देगी."- नीरज बबलू, बीजेपी विधायक

'2024 में भाजपा मुक्त होगा भारत': आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी इस बार सभी विपक्ष को एक साथ एक मंच पर लाने में सफल होंगे और केंद्र से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे. विपक्षी एकता की मुहिम जो बिहार से शुरू हुई थी, वह अब रंग ला रही है. गैर भाजपा पार्टी विपक्षी दलों की एकता एकजुटता से बीजेपी की व्याकुलता बढ़ती जा रही है. यह सब सफलता जो नीतीश तेजस्वी की जोड़ी को मिल रही है, यह बता रहा है कि 2024 में भाजपा मुक्त भारत का जो संकल्प है वह पूरा होगा. वहीं जेडीयू ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

"नीतीश कुमार जिस राज्य में भी जाकर वहां के मुख्यमंत्री और विपक्षी पार्टियों से मुलाकात कर रहे हैं, वहां पर सकारात्मक बातचीत हो रही है. बिहार की धरती से ही तमाम गैर विपक्षी भाजपा दलों और नेताओं की हुंकार भरी जाएगी. इसके कारण दिल्ली से बीजेपी की सरकार का जाना तय है."- मृत्युंजय तिवारी,आरजेडी प्रवक्ता

"गुजरात में भी रोड शो करना पड़ा और महाराष्ट्र में भी करना पड़ा. प्रधानमंत्री कहीं रोड शो करता है. इसका मतलब है काम कुछ नहीं किए हैं. अपने चेहरे की कवायद पर वोट लेना चाहते हैं."- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं सीएम नीतीश कुमार: आपको बता दें कि नीतीश कुमार के साथ आज महाराष्ट्र दौरे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,मंत्री संजय झा, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह गए हुए हैं. नीतीश कुमार इससे पहले यूपी, झारखंड, उड़ीसा,पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में जाकर विपक्षी पार्टियों से मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से भी मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार कई दफा अपने बयान में बोल चुके हैं कि सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा सकारात्मक जवाब मिल रहा है.

नीतीश कुमार की मिशन 2024 की मुहिम को लेकर बयानबाजी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने के लिए लगातार अलग अलग राज्य के नेताओं और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. तमाम विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाकर 2024 में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को नीतीश कुमार मुंबई दौरे पर हैं, वहां पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार से विपक्षी एकता को लेकर बात करेंगे. नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता की मुहिम पर बीजेपी ने तंज कसा है और कहा कि उनको पीएम बनने का कीड़ा काट लेता है. वहीं आरजेडी और जेडीयू का कहना है कि नीतीश की मुहिम रंग लाएगी. 2024 में इसका असर दिखेगा.

पढ़ें- Opposition Unity: विपक्षी एकजुटता को लेकर मंत्रियों ने की आवाज बुलंद, बोले-'BJP को बेचैनी है'

'नीतीश को पीएम बनने का कीड़ा काट लेता है': बिहार के पूर्व मंत्री सह विधायक नीरज बबलू ने कहा कि जब भी पार्लियामेंट का चुनाव आता है, नीतीश को पीएम बनने का कीड़ा काट लेता है. चुनाव खत्म होते ही आनंद के मोड में आ जाते हैं. कैसे सीएम बने रहे इसकी चिंता करने लगते हैं और भाजपा के साथ तुरंत आ जाते हैं. पहली बार भारतीय जनता पार्टी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने. आखिरी बार भी जब चुनाव हुआ तो बीजेपी को दोगुना सीट आई लेकिन फिर भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से नवाजा गया था.

"सारे एहसान भूलकर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में पूरा देश घूम रहे हैं. पूरे देश में कोई नेता या सीएम इनके सपोर्ट में खड़ा नहीं हुआ है. ये कटोरा लेकर पूरे देश में घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई हमें विपक्षी नेता मान लो लेकिन कोई मानने वाला नहीं है. सोनिया गांधी इनसे मिलीं तक नहीं, यह मुख्यमंत्री नहीं बल्कि प्रदेश का अपमान है. इनका परिणाम हमें पता है. ना पीएम कैंडिडेट बनेंगे और ना ही सीएम रह पाएंगे. आरजेडी इनको सड़क पर छोड़ देगी."- नीरज बबलू, बीजेपी विधायक

'2024 में भाजपा मुक्त होगा भारत': आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी इस बार सभी विपक्ष को एक साथ एक मंच पर लाने में सफल होंगे और केंद्र से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे. विपक्षी एकता की मुहिम जो बिहार से शुरू हुई थी, वह अब रंग ला रही है. गैर भाजपा पार्टी विपक्षी दलों की एकता एकजुटता से बीजेपी की व्याकुलता बढ़ती जा रही है. यह सब सफलता जो नीतीश तेजस्वी की जोड़ी को मिल रही है, यह बता रहा है कि 2024 में भाजपा मुक्त भारत का जो संकल्प है वह पूरा होगा. वहीं जेडीयू ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

"नीतीश कुमार जिस राज्य में भी जाकर वहां के मुख्यमंत्री और विपक्षी पार्टियों से मुलाकात कर रहे हैं, वहां पर सकारात्मक बातचीत हो रही है. बिहार की धरती से ही तमाम गैर विपक्षी भाजपा दलों और नेताओं की हुंकार भरी जाएगी. इसके कारण दिल्ली से बीजेपी की सरकार का जाना तय है."- मृत्युंजय तिवारी,आरजेडी प्रवक्ता

"गुजरात में भी रोड शो करना पड़ा और महाराष्ट्र में भी करना पड़ा. प्रधानमंत्री कहीं रोड शो करता है. इसका मतलब है काम कुछ नहीं किए हैं. अपने चेहरे की कवायद पर वोट लेना चाहते हैं."- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं सीएम नीतीश कुमार: आपको बता दें कि नीतीश कुमार के साथ आज महाराष्ट्र दौरे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,मंत्री संजय झा, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह गए हुए हैं. नीतीश कुमार इससे पहले यूपी, झारखंड, उड़ीसा,पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में जाकर विपक्षी पार्टियों से मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से भी मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार कई दफा अपने बयान में बोल चुके हैं कि सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा सकारात्मक जवाब मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.