ETV Bharat / state

महाराष्ट्र की दस्ताना फैक्ट्री में आग से बिहार के 4 मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताई शोक संवेदना - दस्ताना फैक्ट्री में आग

महाराष्ट्र के औरंगाबाद की ग्लव्स फैक्ट्री में आग लगने से बिहार के 4 मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश ने शोक संवेदना जाहिर की है. सीएम ने अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 10:00 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित दस्ताना फैक्ट्री में अगलगी हादसे को अत्यंत दुखद बताया है. हादसे में बिहार के चार मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के शव को जल्द से जल्द बिहार लाया जाए.

नीतीश ने जताया दुख : मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित दस्ताना फैक्ट्री में आग लगने से बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि महाराष्ट्र सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.


मृतकों के परिजनों को दी मदद : पहले भी महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कई हादसों में बिहार के मजदूरों की मौत हो चुकी है. यह सिलसिला रुक नहीं रहा है. ऐसे बिहार सरकार की ओर से मृतक के आश्रितों को 2 लाख की राशि मदद दी जा रही है. लेकिन बिहार से मजदूरों का पलायन एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसलिए जब भी बाहर कहीं भी कोई दुर्घटना होती है, उसमें मरने वालों में बिहार के मजदूर जरूर शामिल होते हैं.

आग लगने से हुई थी 4 मजदूरों की मौत : बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 31 दिसंबर की रात लगभग 2:15 मिनट पर लगी थी. आग में बिहार के 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी. फैक्ट्री में जब आग लगी तब सभी मजदूर सो रहे थे. कुछ भागने में सफल रहे लेकिन कुछ नहीं भाग पाए. इस हादसे में यूपी बिहार समेत कुल 6 मजदूरों की मौत हुई है. सीएम नीतीश ने मरने वाले मजदूरों के परिजनों को मुआवजे के रूप में फौरी राहत दी है.


ये भी पढ़ें-

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित दस्ताना फैक्ट्री में अगलगी हादसे को अत्यंत दुखद बताया है. हादसे में बिहार के चार मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के शव को जल्द से जल्द बिहार लाया जाए.

नीतीश ने जताया दुख : मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित दस्ताना फैक्ट्री में आग लगने से बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि महाराष्ट्र सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.


मृतकों के परिजनों को दी मदद : पहले भी महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कई हादसों में बिहार के मजदूरों की मौत हो चुकी है. यह सिलसिला रुक नहीं रहा है. ऐसे बिहार सरकार की ओर से मृतक के आश्रितों को 2 लाख की राशि मदद दी जा रही है. लेकिन बिहार से मजदूरों का पलायन एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसलिए जब भी बाहर कहीं भी कोई दुर्घटना होती है, उसमें मरने वालों में बिहार के मजदूर जरूर शामिल होते हैं.

आग लगने से हुई थी 4 मजदूरों की मौत : बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 31 दिसंबर की रात लगभग 2:15 मिनट पर लगी थी. आग में बिहार के 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी. फैक्ट्री में जब आग लगी तब सभी मजदूर सो रहे थे. कुछ भागने में सफल रहे लेकिन कुछ नहीं भाग पाए. इस हादसे में यूपी बिहार समेत कुल 6 मजदूरों की मौत हुई है. सीएम नीतीश ने मरने वाले मजदूरों के परिजनों को मुआवजे के रूप में फौरी राहत दी है.


ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.