पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में फतह के लिए भाजपा ने आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम लॉन्च किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधिवत रूप से कार्यक्रम की लॉन्चिंग के मौके पर भाजपा के तमाम केंद्रीय मंत्री और बिहार के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान खास बात यह रही कि आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम के पोस्टर के सीएम नीतीश कुमार नदारद दिखे.
आत्मनिर्भर बिहार होगा भाजपा का चुनावी एजेंडा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने इरादे जाहिर कर दिया. बीजेपी प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. कोरोना संकट में जिस तरीके से पीएम ने पैकेज की घोषणा की. उसको लेकर भाजपा नेता जनता के बीच जाएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया.
नीतीश कुमार पोस्टर से रहे गायब
भाजपा की तरफ से जो पोस्टर लगाए गए हैं. उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, संजय जयसवाल और सुशील मोदी की तस्वीर है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार तस्वीरों में नहीं दिख रहे हैं.