ETV Bharat / state

भागलपुर में 5 बारातियों की सड़क हादसे में मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख, 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान - ईटीवी भारत

पूर्णिया से बारात भागलपुर (Road Accident In Bhagalpur) पहुंची थी लेकिन यहां दर्दनाक हादसा हुआ और खुशियां मातम में बदल गई. हादसे में पांच लोगों की मौत पर सीएम ने संवेदना प्रकट करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर

RAW
RAW
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 8:05 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish announces compensation) ने भागलपुर जिले के नवगछिया के एनएच 31 पर झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र के जनता दरबार ढाबा के समीप हुयी सड़क दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश (compensation for Bhagalupar road accident victims ) आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है.

पढ़ें- बेटे की बारात लेकर जा रहे पिता समेत 5 की सड़क हादसे में मौत, बिना शादी किए लौटा दूल्हा

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान: मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुये दो व्यक्तियों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. सीएम ने मृतक के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.

दूल्हे के पिता की मौत: जानकारी के अनुसार गोखली टोला निवासी छठू मंडल के बेटे की शादी थी. बारात में शामिल लोग ऑटो पर सवार हो भागलपुर के नारायणपुर गांव जा रहे थे. झंडापुर NH31 पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक में दूल्हा के पिता और उसके दो रिश्तेदार सहित गांव के दो लोग शामिल हैं. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में चूल्हा चौका बंद हो गया. जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी वहा मातम छा गया.

रूक गई शादी, बारात लौटा: मृतकों की पहचान दूल्हा के पिता छठू मंडल, मदन मोहन मंडल, गजाधर मंडल, पिंकू मंडल और ऑटो चालक गजेंद्र साह के रूप में हुई है. घायलों का इलाज भागलपुर में मायागंज अस्पताल में चल रहा है. इसी भीषण हादसे के बाद शादी को भी रोक दिया या और बारात वापस गांव लौटा आई. बताया जा रहा है कि नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जल्द ही शव को परिजनों को सौंपा दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.


गौरतलब है कि नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी क्षेत्र के मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ था. बारातियों से भरी ऑटो में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोड़दार टक्कर मारी जिससे ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.

पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish announces compensation) ने भागलपुर जिले के नवगछिया के एनएच 31 पर झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र के जनता दरबार ढाबा के समीप हुयी सड़क दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश (compensation for Bhagalupar road accident victims ) आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है.

पढ़ें- बेटे की बारात लेकर जा रहे पिता समेत 5 की सड़क हादसे में मौत, बिना शादी किए लौटा दूल्हा

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान: मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुये दो व्यक्तियों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. सीएम ने मृतक के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.

दूल्हे के पिता की मौत: जानकारी के अनुसार गोखली टोला निवासी छठू मंडल के बेटे की शादी थी. बारात में शामिल लोग ऑटो पर सवार हो भागलपुर के नारायणपुर गांव जा रहे थे. झंडापुर NH31 पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक में दूल्हा के पिता और उसके दो रिश्तेदार सहित गांव के दो लोग शामिल हैं. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में चूल्हा चौका बंद हो गया. जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी वहा मातम छा गया.

रूक गई शादी, बारात लौटा: मृतकों की पहचान दूल्हा के पिता छठू मंडल, मदन मोहन मंडल, गजाधर मंडल, पिंकू मंडल और ऑटो चालक गजेंद्र साह के रूप में हुई है. घायलों का इलाज भागलपुर में मायागंज अस्पताल में चल रहा है. इसी भीषण हादसे के बाद शादी को भी रोक दिया या और बारात वापस गांव लौटा आई. बताया जा रहा है कि नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जल्द ही शव को परिजनों को सौंपा दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.


गौरतलब है कि नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी क्षेत्र के मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ था. बारातियों से भरी ऑटो में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोड़दार टक्कर मारी जिससे ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.

पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.