पटना: बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार पुलिस बढ़ रहे अपराध को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है. सीएम नीतीश कुमार ने 20 दिन के अंतराल पर दूसरी बार अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की. डीजीपी के फेसबुक लाइव से भी मुख्यमंत्री नाराज दिखे और जमकर अधिकारियों को फटकार लगाई.
सीएम ने की समीक्षा बैठक
बिहार पुलिस अपराध नियंत्रण में फेल साबित हो रही है और आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. राजधानी पटना में दिन-दहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. सूबे की पुलिस अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी द्वारा फेसबुक लाइव किए जाने के एक दिन बाद ही समीक्षा बैठक की और डीजीपी की जमकर क्लास लगाई. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजीपी साहब आपकी वजह से सरकार की यूएसपी बिगड़ रही है.
DGP को फेसबुक लाइव पर लगाई फटकार
मुख्यमंत्री ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को फेसबुक लाइव पर फटकार लगाते हुए कहा कि डीजीपी का काम नीति बनाना है. फेसबुक लाइव से सरकार की फजीहत हुई है. ऐसी हरकत से आपको बचना चाहिए. नेक संवाद में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
इन बातों पर हुई चर्चा
बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए गश्ती वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने, थानों में गाड़ियों की व्यवस्था करने, लंबित मामलों के जल्द निपटारे समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा जिन थानों में भवन नहीं है उनके लिए भूमि चयन, भूमि विवाद एवं उससे संबंधित विधि व्यवस्था, थानों के लिए रिवाल्विंग फंड समेत कई विषयों पर विचार किया गया.