पटना: राजधानी और इसके आस पास के इलाके में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं. वातावरण में नमी के वजह से उमसभरी गर्मी रहेगी. वहीं, राजधानी में लगातार हो रही बारिश के बाद बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के भी आसार हैं. बुधवार को राज्य के अन्य शहरों में, गया का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 25.6 डिग्री और पूर्णिया का 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार को अधिकतम तापमान रहेगा
मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही अधिकतम तापमान भी 37.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.