पटना : पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल कार्यालय के बाहर एक बार फिर सफाईकर्मियों ने हंगामा किया. सुबह-सुबह ही नगर निगमकर्मियों ने वेतन को लेकर निगम के अधिकारियों के खिलाफ हंगामा करना शुरु कर दिया. कर्मियों का कहना है कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक काम भी नहीं करेंगे. उन लोगों का कहना है कि अधिकारी हमें सिर्फ आश्वासन देकर काम करवाते हैं, लेकिन जब हम वेतन की मांग करते हैं तो वह बात को टाल देते हैं.
4 महीने से नहीं मिला वेतन
महिला सफाईकर्मियों ने 4 माह का वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं. पिछले 4 माह से हम लोगों को अभी तक एक भी वेतन नहीं मिला है. हम लोगों के खाने के लाले पड़ गए हैं. हमारे बच्चों को स्कूल से निकाले जाने के लिए नोटिस मिल रहे हैं. लेकिन जब हम अपनी वेतन की मांग निगम कर्मचारियों से करते हैं तो वह आज कल करते रहते हैं. यहां के अधिकारी हम लोगों के साथ गाली गलौज भी करते रहते हैं.
नियमित करने की मांग
सफाईकर्मियों का कहना है कि हमें प्राइवेट कंपनी के माध्यम से रखा गया है. हमारी मांग है कि कंपनी को हटाकर हमें नियमित किया जाए. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जबतक हमारे वेतन का भुगतान नहीं होता है तब तक निगम एक भी गाड़ी को चलने नहीं देंगे और सफाई के काम को बंद रखेंगे.