पटना: राजधानी के प्राइवेट अस्पतालों में आए दिन मनमानी करने के आरोपों की खबरें सामने आ रही हैं. आज फिर एक बार युवक की मौत के बाद पटना के पारस हॉस्पिटल में परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. इस हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मियों और परिजनों के बीच मारपीट भी हुई.
पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया था. युवक को गोली लगी थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर 5 लाख रुपये जमा करा लिए थे. इसके एवज में उन्होंने इलाज में लापरवाही बरती और युवक की मौत हो गई.
कैसे लगी थी गोली
युवक को हाजीपुर में अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी थी. उसे आनन-फानन में पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके कुछ घंटों बाद ही युवक की मौत हो गई. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को इस बात की कोई जानकारी नहीं दी. आज मौत की जानकारी सुनते ही परिजन भड़क गए और आग बबूला होकर हंगामा करने लगे.
श्याम रजक को जला दिया था
बहरहाल, आपको बता दे कि यह वही अस्पताल है, जहां पर बीते दिनो जदयू मंत्री श्याम रजक को पीठ दर्द का ऐसा ट्रीटमेंट दिया गया था कि उनकी पीठ जल गई थी. इसके बाद भी काफी बवाल हुआ था. इस बाबत श्याम रजक ने प्राथमिकी भी दर्ज करवायी थी.