पटना: बिहार विधानसभा में पटना जलजमाव को लेकर आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी और मंत्री सुरेश शर्मा आमने-सामने हो गए. सदन में दोनों के बीच जमकर बहस हुई. दरअसल, मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के पर दोषियों पर कार्रवाई की गई है.
इस पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सवाल खड़े किए. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि जलजमाव को लेकर हुई जांच में कंफ्यूजन है. बड़े अधिकारियों को बचाया गया है. सिद्दीकी ने विधानसभा की कमेटी से जांच कराने की मांग भी की.
कमेटी के लिए तैयार नहीं हुए मंत्री
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि जलजमाव को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी ने जो रिपोर्ट दिया उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है. पूरी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रख दी गई है. इस दौरान मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि किसी अन्य रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में शरद यादव को नहीं मिली जगह, शहाबुद्दीन भी हुए बाहर
बीते साल हुआ था भयावह जलजमाव
बता दें कि पिछले साल पटना में भीषण जलजमाव हुआ था. जिस कारण सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी. बाद में सरकार ने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बनाई और कमेटी की रिपोर्ट पर कई अधिकारियों पर गाज भी गिरी. लेकिन गुरुवार को बिहार विधानसभा में ये मुद्दा छाया रहा. आरजेडी और विपक्ष के सदस्य वेल में भी पहुंचे. बाद में विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.