पटना: राजधानी पटना में जो नया बस टर्मिनल बना है, वह शहर से काफी दूर है. जिसकी वजह से लोगों को बस स्टैंड तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अब सरकार राजधानी के हर इलाके से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (Patliputra Bus Terminal) तक सिटी बसों का संचालन करेगी. छठ पूजा के बाद नियमित तौर पर सिटी बस सेवा (City Bus Service) पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें:Patna News: बैरिया बस अड्डे से बसों का परिचालन शुरू, मीठापुर बस स्टैंड पूरी तरह से बंद
स्टैंडिंग कमेटी के महासचिव नवीन मिश्र ने बताया कि बैरिया स्टैंड पर अब तक न तो यात्रियों के लिए और न ही बस संचालकों के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध है. यात्री भी यहां तक आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं. जिसकी वजह से सभी को परेशानी हो रही है. जिसे देखते हुए छठ बाद से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिये राजधानी के कई इलाकों से सिटी बसें चलाई जाएंगी.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा है कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बेहतर संचालन के लिए कई तरह के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बस टर्मिनल एरिया स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों से उनकी बात हुई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बचे हुए कार्यों को तय समय पर पूरा करें. कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आनंद किशोर ने संवेदक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि तय समय में कार्य पूरा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. प्रधान सचिव ने टर्मिनल की ए, बी और सी बिल्डिंग के सभी कार्यों को नवंबर के अंत तक पूरा करने के निदेश दिए. इसके साथ ही कहा कि सप्ताह में दो बार इनके कार्यों का सतत पर्यवेक्षण सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता करें. प्रधान सचिव ने बस संचालकों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में उनकी परेशानियों को सुनने के बाद अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निदेश दिए.
प्रधान सचिव ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के गेट नंबर एक को दस मीटर अधिक चौड़ा करने के निदेश दिए ताकि गेट पर लगने वाला जाम खत्म हो. इसके साथ ही जीरो माइल के पास गोलंबर का निर्माण करने की योजना की अद्यतन स्थिति पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और निर्देश देते हुए कहा कि बसों को पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह मुहैया कराने के लिए फ्लाइओवर के नीचे का स्थान इस्तेमाल में लाएं, ताकि बसों की पार्किंग की क्षमता बढ सके.
सचिव आनंद किशोर ने छठ के बाद राजधानी के हर छोर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके बेहतर संचालन के लिए आगामी एक सप्ताह के अंदर पूर्णकालिक प्रबंधक और उप प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं उन्होंने टर्मिनल में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए जेनरेटर की सुविधा को लगातार संचालित करने के निर्देश दिए. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि बस स्टैंड में निर्माण किए गए होटल क्षेत्र में लगभग 20 रेस्टोरेंट को खुले डाक के माध्यम से उच्चतम डाक वक्ता को अगले माह नवंबर में आवंटित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं, DM और SSP ने पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल का किया निरीक्षण