पटना : राजधानी पटना में अब बड़े महानगरों की तर्ज पर रात में सिटी बस सर्विस (Late Night Bus Servic) शुरू होगी. परिवहन निगम (transport corporation) देर रात पटना पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह सर्विस शुरू कर रहा है. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें : पटना: अगले 2 साल में हर पंचायत में होगा बस स्टॉप, दिव्यांगों के लिए भी विशेष व्यवस्था
पटना शहर से काफी दूर नवनिर्मित आईएसबीटी हो या फिर पाटलिपुत्र और पटना रेलवे स्टेशन या पटना हवाई अड्डा अब इन तमाम जगहों पर बस, ट्रेन और हवाई जहाज की सुविधा तो देर रात तक होती है. लेकिन इन जगहों पर पहुंचने के बाद यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने के लिए कोई सवारी नहीं मिलती है. उन्हें ऑटो पर ज्यादा भरोसा नहीं होता है. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए परिवहन विभाग अब पटना शहर में देर रात सिटी बस सर्विस शुरू करने जा रहा है.
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि देर रात पटना पहुंचने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विभिन्न जगहों पर जरूरत के हिसाब से बसें चलाई जाएंगी. आईएसबीटी और बेली रोड पर यात्रियों की जरूरत के हिसाब से आकलन करते हुए हर आधे घंटे पर या एक विशेष तय समय के अंतराल पर बसों का परिचालन होगा ताकि रात में भी यात्रियों को आईएसबीटी से गांधी मैदान या रेलवे स्टेशन तक आने या जाने में कोई परेशानी ना हो.
दरअसल, आईएसबीटी शहर से काफी दूर बनाया गया है. वहां देर रात तक बसों का परिचालन होता है. बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को आईएसबीटी तक जाना हो या फिर आईएसबीटी से रेलवे स्टेशन तक आना हो तो रात में ऑटो के अलावा कोई और सवारी उपलब्ध नहीं होती है. ऑटो में भी रिजर्व करके आना पड़ता है जो काफी महंगा पड़ता है. साथ में ऑटो में लोग सुरक्षित भी महसूस नहीं करते हैं. यही वजह है कि अब परिवहन निगम की बसें रात में भी संचालित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें : बस-टेंपो में अश्लील गाना बजाया तो परमिट होगा रद्द, परिवहन विभाग का फैसला