ETV Bharat / state

तेज प्रताप का गरीबों के साथ चूड़ा-दही भोज, CM नीतीश से मांगा इस्तीफा

मकर संक्रांति के अवसर पर तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया. इस दौरान सरकार पर जमकर बरसे. साथ ही आरजेडी में सब कुछ सही होने का दावा किया.

Chuda dahi bhoj on Tej Pratap Yadav residence in patna
Chuda dahi bhoj on Tej Pratap Yadav residence in patna
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 3:44 PM IST

पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व मुख्यमंंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा दिखा. हालांकि तेज प्रताप यादव अपने आवास पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया. उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को बुलाकर खुद से चूड़ा-दही परोस कर खिलाया. इस दौरान तेज प्रताप यादव अपने अंदाज में बिहार सरकार पर जमकर बरसे और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.

Chuda dahi bhoj on Tej Pratap Yadav residence in patna
तेज प्रताप के आवास पर दही चूड़ा का भोज

"एनडीए गठबंधन में क्या हो रह है सभी कोई देख रहा है. बीजेपी और जेडीयू के नेता एक दूसरे पर ही बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, लगता ही नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपराध नियंत्रण होगा. हम शुरू से ही कर रहे हैं कि यह सरकार पूरी तरह से फेल है. इसलिए नीतीश कुमार को खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए."- तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता

देखें वीडियो

'आरजेडी में है सबकुछ ठीक-ठाक'
इसके आलावा तेज प्राताप यादव ने ललन सिंह और बीजेपी के बड़े नेताओं के दावे कि आरजेडी में टूट होगी, इसको सिरे खारिज किया. उन्होंने कहा ना भूतो ना भविष्यति, ना पहले कभी हुआ है और ना ही आगे कभी होगा. आरजेडी पूरी तरह से एकजुट है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व मुख्यमंंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा दिखा. हालांकि तेज प्रताप यादव अपने आवास पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया. उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को बुलाकर खुद से चूड़ा-दही परोस कर खिलाया. इस दौरान तेज प्रताप यादव अपने अंदाज में बिहार सरकार पर जमकर बरसे और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.

Chuda dahi bhoj on Tej Pratap Yadav residence in patna
तेज प्रताप के आवास पर दही चूड़ा का भोज

"एनडीए गठबंधन में क्या हो रह है सभी कोई देख रहा है. बीजेपी और जेडीयू के नेता एक दूसरे पर ही बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, लगता ही नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपराध नियंत्रण होगा. हम शुरू से ही कर रहे हैं कि यह सरकार पूरी तरह से फेल है. इसलिए नीतीश कुमार को खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए."- तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता

देखें वीडियो

'आरजेडी में है सबकुछ ठीक-ठाक'
इसके आलावा तेज प्राताप यादव ने ललन सिंह और बीजेपी के बड़े नेताओं के दावे कि आरजेडी में टूट होगी, इसको सिरे खारिज किया. उन्होंने कहा ना भूतो ना भविष्यति, ना पहले कभी हुआ है और ना ही आगे कभी होगा. आरजेडी पूरी तरह से एकजुट है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.