पटना: राजधानी पटना में क्रिसमस के मौके पर गिरजाघर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. जात-पात धर्म मजहब की दीवारों से ऊपर उठकर सभी धर्म के लोगों ने गिरजाघर आकर कैंडल जलाया और भगवान यीशु से प्रार्थना की. भगवान यीशु से किसी ने अपने लिए प्यार करने वाला अच्छा पति मांगा, तो किसी ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए भगवान यीशु से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों को सजा दिलाने की प्रार्थना की.
पटना के कैथोलिक चर्च में उमड़ी भीड़: पटना के अशोक राजपथ स्थित कैथोलिक चर्च में भी यही नजारा देखने को मिला. चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. शाम में 7:00 बजे गेट बंद कर दिए जाने के बाद गिरजाघर के गेट पर ही श्रद्धालु कैंडल जलाकर प्रार्थना करते नजर आए. कैंडल जलाकर प्रार्थना करने के बाद युवती दिव्या भारती ने कहा कि उन्होंने भगवान यीशु से अपने लिए एक अच्छा पति मांगा है. उन्होंने मांगा है कि उन्हें बहुत प्यार करने वाला पति मिले और इसके अलावा उन्हें जीवन में कुछ नहीं चाहिए.
बिहार की उन्नति और तरक्की के लिए प्रार्थना: चर्च में प्रेयर करने पहुंचे छोटन कुमार ने कहा कि वह बिहार की उन्नति और तरक्की के लिए भगवान यीशु से प्रार्थना किए हैं. मनुष्य जाति खुशहाल रहे और उनके परिवार में भी सुख शांति बना रहे. समाज में जात-पात धर्म का भेदभाव खत्म हो. युवक राजीव रंजन ने कहा कि उन्होंने सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना की है. हिंदू हैं, टिका लगाए हुए हैं लेकिन सर्व धर्म सम्भाव में यकीन रखते हैं. इसीलिए गिरजाघर पहुंचकर भगवान यीशु की प्रार्थना कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को सजा मिले: कैथोलिक चर्च के गेट पर युवाओं को पेन बांट रहे युवक राजू राज ने कहा कि वह कैंडल जलाकर भगवान यीशु से प्रार्थना किए हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को सजा मिले. सुशांत सिंह राजपूत बिहार के अनमोल धरोहर थे जिन्होंने बिना अपनी पहचान बताएं समाज में हजारों लोगों की मदद की है. साजिश की तहत बड़े लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की और आज तक सुशांत सिंह राजपूत को न्याय नहीं मिला है.
गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए बांट रहे पेन: उन्होंने कहा कि वह उनके गुनहगारों को सजा दिलाने की मुहिम में लगे हुए हैं और पिछले ढाई साल से लगातार वह युवाओं में पेन बांट रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि साल 2024 में सुशांत सिंह के हत्यारे को सजा होगी और सुशांत सिंह को न्याय मिलेगा. यही प्रार्थना उन्होंने भगवान यीशु से की है और उन्हें अपनी प्रार्थना पर पूरा यकीन है.
ये भी पढे़ं
बिहार रेजिमेंट सेंटर के चर्च में क्रिसमस, आर्मी जीओसी और ब्रिगेडियर कमाडेंट ने कैंडल जलाया
मुख्यमंत्री ने क्रिसमस की दी शुभकामनायें, कहा- 'प्रभु यीशु मसीह के संदेश को हम अपने जीवन में उतारें'