पटना: पूरे देश में क्रिसमस की धूम है. राजधानी पटना (Christmas In Patna) में भी क्रिसमस धूमधाम से मनाने की तैयारी है. क्रिसमस के अवसर पर राजधानी पटना में 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को क्रिसमस की अग्रिम बधाई दी (Christian community wishes Christmas to CM Nitish) और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
ये भी पढ़ें: 'जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो ऐश करेगा'.. CM नीतीश पर चिराग का हमला
मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को भेंट किया अंगवस्त्र: दरअसल क्रिसमस से पहले पटना विमेंस कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर रश्मि, इंडियन पेंटेकोस्टल चर्च ऑफ गॉड के सचिव डॉ० एबीवाई पी० मैथ्यू मुख्यमंत्री आवास पहुंची और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर क्रिसमस की अग्रिम बधाई दी है और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. वही ईसाई समुदाय के आये हुये लोगों ने कैरोल भी गाया. मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को अंगवस्त्र भेंट किया.
क्रिसमस से पूर्व पटना विमेंस कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर रश्मि ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शांति, प्रेम एवं करुणा का है, जो संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए है. प्रभु यीशु के संदेश को हम अपने जीवन में उतारें. ताकि देश और दुनिया में शांति कायम हो सके.
ये भी पढ़ें - Chapra Hooch Tragedy: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक 73 मौतें.. SC में याचिका दायर