पटना: मुंगेर में हुई घटना को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार जातिवाद विचारधारा के मुख्यमंत्री हैं, जरूरत पड़ने पर कहीं भी वह लाठियां चलवा देते हैं और जरूरत पड़ने पर मृतक को मुआवजा देने की भी बात कहते हैं.
मुंगेर की घटना में सबसे सरकार दोषी
चिराग पासवान ने कहा कि मुंगेर की घटना में अगर सबसे बड़ा दोष किसी का है तो वह बिहार सरकार का है, क्योंकि जिस तरह दुर्गा भक्तों पर गोली चलाई गई, उससे साफ जाहिर होता है कि किसी अधिकारी ने ही गोली चलाने का आदेश दिया होगा और निश्चित तौर पर इसकी जांच होनी चाहिए कि किस अधिकारी ने दुर्गा भक्तों पर गोली चलाने का आदेश दिया था.
सात निश्चय योजना को लेकर मुख्यमंत्री पर बोला हमला
वहीं, चिराग पासवान ने सात निश्चय योजना को लेकर भी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह नल-जल योजना में काम कर रहे दो ठेकेदारों के यहां आईटी टीम ने छापामारी की है, इससे साफ हो गया कि कितना बड़ा घोटाला इन योजनाओं में हुआ है.
कार्रवाई से मुख्यमंत्री की बढ़ी बेचैनी
चिराग पासवान ने कहा कि हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि सात निश्चय योजना में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है और देश के इतिहास में यह सबसे बड़ा घोटाला निकलेगा, निश्चित तौर पर अभी इस पर कार्रवाई शुरू हुई है, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेचैनी बढ़ी है.