पटना: चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुट ने लोजपा में हुई टूट (LJP split) के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जिम्मेदार बताया है. चिराग गुट ने पटना की सड़कों पर नीतीश कुमार और पशुपति पारस गुट के खिलाफ पोस्टर लगाया है.
यह भी पढ़ें- LJP में पोस्टर वार: 'गद्दार चाचा से सावधान'- चिराग गुट ने जारी किया पोस्टर
एक पोस्टर में बिहार चक्रव्यूह दर्शाया गया है और बीच में चिराग पासवान को दिखाकर उनके चारों तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू सांसद ललन सिंह, संसदीय दल के नेता पशुपति पारस और लोजपा के 5 बागी सांसदों को दिखाया गया है. पोस्टर में चिराग की तरफ से कहा गया है कि मैं महाभारत का अभिमन्यु नहीं बाबा साहेब आंबेडकर का योद्धा हूं.
पशुपति को बताया मोहरा
दूसरे पोस्टर को बिहार फिल्म का नाम दिया गया है. इसमें नीतीश कुमार को निर्देशक बताया गया है. पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि चिराग दलित होकर हमें 71 से 41 सीट पर ला दिया. उसका उपाय करते हैं. दिखाया गया है कि नीतीश कहते हैं परिवार और पार्टी को तोड़ दो.
पोस्टर में जदयू सांसद ललन सिंह को मुखबिर के रूप में दिखाया गया है. वह नीतीश के इशारे पर हामी भरते हुए कहते हैं जी हुजूर. पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को विलेन के रूप में दर्शाया गया है. वह पोस्टर के माध्यम से कह रहे हैं मार दो पीठ में खंजर. पशुपति को मोहरा बताया गया है. चिराग गुट के लोजपा नेता अमर आजाद द्वारा दोनों पोस्टर लगाए गए हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों चिराग गुट की तरफ से कटप्पा का पोस्टर लगाया गया था.
कब क्या हुआ
- 13 जून: लोजपा के 5 सांसदों ने पशुपति पारस को अपना नेता चुना. उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ संसदीय दल के नेता का दायित्व सौंपा. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सभी पदों से हटा दिया गया.
- 14 जून: लोकसभा सचिवालय ने चिराग की जगह पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता चुने जाने की अधिसूचना जारी की.
- 15 जून: चिराग ने लोजपा के पांच सांसदों (पशुपति पारस, चंदन सिंह, चौधरी महबूब अली कैसर, प्रिंस राज और वीणा सिंह) को पार्टी से बाहर निकाल दिया. दूसरी ओर पशुपति पारस गुट ने सूरजभान को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया.
- 16 जून: चिराग ने प्रिंस की जगह राजू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया.
- 17 जून: पशुपति पारस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए.
- 18 जून: पशुपति पारस ने पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की सभी कमेटियों और प्रकोष्ठ को भंग कर दिया. नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी.
- 20 जून: दिल्ली में चिराग पासवान के घर पर लोजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. चिराग के नेतृत्व पर मुहर लगायी गई.
यह भी पढ़ें- चिराग का चाचा पारस पर 'इमोशनल अटैक', कहा- सगा बेटा रहता तो भी यही करते?