पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र के जनता से अपील किया कि जमुई संसदीय क्षेत्र के तारापुर विधानसभा को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्र ग्रीन जोन में है. परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि हम सुरक्षित हैं.
चिराग पासवान ने की लोगों से अपील
चिराग पासवान ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के तरफ से दिए गए निर्देशों का बखूबी क्षेत्रवासी पालन करे. लगातार अपने हाथों को धोएं अगर जरूरी काम ना हो तो घर से निकलने से परहेज करें. घर से निकलने के उपरांत मास्क का उपयोग जरूर करें. इस महामारी के समय में निरंतर सतर्क रहने की जरूरत है. आपकी एक भूल आपको और आपके परिवार को खतरे में डाल सकता है.
घर से निकलने से करे परहेज
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि आपकी एक गलती से आप और आपके परिवार खतरे में पढ़ सकते है और आप ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में तब्दील हो सकते है. इसलिए उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों से घर में रहने की हाथ जोड़ कर अपील किया है.