पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल धारा 370 को खत्म करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धारा 370 को खत्म करने की बात की है, लोजपा के घोषणापत्र में इस तरह की कोई बात नहीं है.
चिराग ने कहा कि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में 370 के बारे में लिखा है, इसीलिए उनके नेता इसको लेकर बयान दे रहे हैं. हर एक पार्टी का अपना मेनिफेस्टो होता है. लेकिन, जब हम चुनाव जीतेंगे हमारी सरकार बनेगी तो सभी दल बैठकर इस पर विचार करेंगे. फिलहाल सभी दल अपने-अपने मेनिफेस्टो पर चुनाव लड़ रहे हैं.
तेजस्वी यादव की हरकतों को बताया गलत
नीतीश पर तेजस्वी के डायनासोर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से तेजस्वी सीएम को लेकर बयान देते हैं या ट्वीट करते हैं वो गलत है. उन्होंने कहा कि हम कई बार कह चुके हैं कि तेजस्वी को इस तरह का बयान या ट्वीट नहीं करना चाहिए. साथ ही राबड़ी देवी की ओर से किए गए ट्वीट पर भी उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि उनका अमित शाह पर बयानबाजी करना ठीक नहीं है.
‘हमें किसी की जरूरत नहीं है’
एक सवाल के जवाब में सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी के राम माधव क्या कह रहे हैं, हमें नहीं पता लेकिन हमें विश्वास है कि हम फिर से सरकार बना रहे हैं. हमें किसी की आवश्यकता नहीं है.