पटना: राजधानी पटना जलमग्न है. ऐसे में सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो शेयर किये जा रहे हैं, जो राजधानी की स्थिति दर्शाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बच्चे मदद की गुहार लगा रहे हैं.
दोनों बच्चे वीडियों में कह रहे हैं कि नीतीश अंकल हम पाटलिपुत्र कॉलोनी से बोल रहे हैं. हम लोगों को बचाइए. हम लोगों के घर पानी आ गया है. खाने पीने को कुछ नहीं है. हमारे यहां लाइट नहीं आ रही है. बचाइए, वर्ना हम लोग मर जाएंगे.
राजद ने किया शेयर...
इस वीडियो को राजद ने शेयर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं, विपक्ष के कई नेता इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. वीडियो में जो दो बच्चे हैं, वो खुद को पाटलिपुत्र कॉलोनी के निवासी बता रहे हैं.
कई इलाकों में अब भी है जलजमाव
बता दें कि बारिश समाप्त हुए 3 दिन हो गए हैं. लेकिन राजधानी के कुछ इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. शहर के सबसे बड़े इलाके राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में भी जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है. वहीं, जलजमाव की स्थिति से अब पानी में सड़न की बदबू भी आने लगी है. अभी भी कई इलाकों में राहत कार्य चलाए जा रहे हैं.
डिस्कलेमर- ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.