पटनाः 21 दिनों के लॉक डाउन लागू होने के बाद बिहार सरकार लगातार इसके कार्यान्वयन पर काम कर रही है. राजधानी में बुधवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई.
मुख्य सचिव ने की उच्चस्तरीय बैठक
बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि आज शाम को राज्य के सभी पंचायत के मुखिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत होगी. मुखिया को बताया जाएगा कि किस तरह से गांव में करंट टाइम का निर्माण कर संदिग्ध या मरीजों का इलाज किया जा सके.
जिलों में हेल्पलाइन सेंटर और कमेटी का किया गया गठन
मुख्य सचिव ने बताया कि सभी जिलों में हेल्पलाइन सेंटर और कमेटी का गठन किया जा रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव के नेतृत्व में सभी जिलों में भी कमेटी का गठन किया गया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राज्य में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है. लोग घबराये नहीं और अतिरिक्त भंडारण करने से बचें. सरकार कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई भी करने की पूरी तैयारी कर ली है.