पटना: राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ की हालत बनती दिख रही है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को राज्य के सभी डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने सभी जिलों को कई दिशा-निर्देश दिए.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य में बागमती और महानंदा नदी से खतरे के संकेत आ रहे हैं. वहीं नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी को लेकर भी बिहार सतर्क है. बैठक में राज्य के सभी डीएम को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि वह अपने जिलों के नदी के जलस्तर और तटबंधों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें.
अलर्ट पर है राज्य सरकार
दीपक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने बाढ़ के खतरे को भांपते हुए सारी तैयारियां शुरू कर दी है. पहले भी केंद्र सरकार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक चिट्ठी भेजी गई है. चिट्ठी में सरकार ने अपने तमाम आवश्यकतों की मांग की है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आगामी 24 घंटे के अंदर सभी डीएम से रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि रिपोर्ट में तमाम प्रतिबंधों और नदी के जल स्तर को लेकर के विस्तृत जानकारी ली जाएगी.