पटना: ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर आज मुख्य सचिव और डीजीपी की समीक्षा बैठक प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा 6 विभाग के प्रधान सचिव शामिल हुए. समीक्षा मंथन में मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, 6 विभाग के प्रधान सचिव के साथ पटना के डीएम कुमार रवि, पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, एसएसपी गरिमा मलिक के साथ कई जोन के ट्रैफिक डीएसपी शामिल हुए.
शहर में जाम को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
पिछले दिनों शहर में जाम को लेकर एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इन सारे अधिकारियों को फटकार लगाई थी. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिख रही है. इस बैठक में काफी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसमें कई अहम निर्णय भी लिए गए.
17 अगस्त से चलेगी अतिक्रमण के विरुद्ध मेगा अभियान
इस बैठक में कुल 11 बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसके साथ ही पटना के विभिन्न सड़कों पर खड़े अयोग्य वाहनों को हटाने पर भी विमर्श किया गया. 17 अगस्त से 31 अगस्त तक अतिक्रमण के विरुद्ध मेगा अभियान चलाया जाएगा. जिसमें कच्चे पक्के अतिक्रमण तोड़े जाएंगे. इस अतिक्रमण में कुल आठ दल काम करेंगे. इसके अलावा यातायात पुलिस की लगभग 300 पदों पर रिक्ति को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. इनमें हवलदार के 24, सिपाही के 15 और गृह रक्षक के पद पर 153 पद शामिल हैं.
इन 11 बिंदु पर हुई चर्चा
- ट्रैफिक पुलिस की ट्रेनिंग और रिक्त पदों पर बहाली
- सिग्नल ट्रैफिक लाइट में टाइमिंग
- ई रिक्शा के रूट पर निर्धारण
- कितने रूट वन वे होंगे
- जाम का वैज्ञानिक अध्ययन
- पार्किंग और नो पार्किंग जोन
- गोलंबर का आकार छोटा करना
- अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा
- वेंडिंग जोन का कार्ड वितरण
- परिवहन विभाग की ओर से वाहनों की फिटनेस जांच
- शहर में चल रही सड़क परियोजनाओं के कारण ट्रैफिक बाधा की समीक्षा