पटनाः खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों को अब सीधे ग्रेड 1 में नौकरी दी जाएगी. मतलब कि ये खिलाड़ी सीधे पुलिस अधिकारी या प्रशासनिक सेवा में बहाल हो सकेंगे. इन खिलाड़ियों को कोई इंटरव्यू देने की भी जरूरत नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM 2023) के उद्घाटन मौके पर ये बातें कहीं. खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब तक ग्रेड 3 में नौकरी मिलती थी.
इसे भी पढ़ेंः NIDJAM 2023 In Patna : 'खेलों में तेजी आगे बढ़ रहा है बिहार, NIDJAM से कई प्रतिभा आएंगी सामने'- अंजू बॉबी जॉर्ज
"जब हम रेल मंत्रालय में थे तो खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी दिये जाना शुरू हुआ था. अब जब बिहार में काम करने का मौका मिला है तो बिहार के बेहतर खिलाड़ियों का प्रदर्शन करने पर उन्हें ग्रेड 1 में सीधे नौकरी दी जाएगी. इंटरव्यू की जरूरत नहीं पड़ेगी"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
खेल को बढ़ावाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि बिहार में पहली बार नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलेटिक्स मीट का आयोजन हो रहा है. पहली बार राज्य सरकार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले बिहार में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है. यहां जहां देश के 6000 खिलाड़ी आए हुए हैं. बिहार के भी 600 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. यह काफी खुशी की बात है. मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. पढ़ाई के साथ बच्चे खेले ये सोच के साथ काम हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः NIDJAM 2023 : पटना में देश के 600 जिलों के 6000 एथलीटों का महाकुंभ, CM नीतीश करेंगे शुभारंभ
बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगा लाभः बिहार में 21 स्टेडियम का निर्माण कराया गया है. समाधान यात्रा के दौरान प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द राज्य के सभी प्रखंडों में खेल स्टेडियम बने. ग्रामीण परिवेश में रहने वाले खिलाड़ियों को भी तैयारी का मौका मिले. उन्होंने अन्य जगहों पर भी स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल प्रेमियों के लिए विदेशों से ट्रेनर बुलाने का काम कर रही है. राजगीर में बिहार खेल विश्व विद्यालय बनाया जा रहा है. जहां पर बच्चों को खेल के साथ-साथ प्रशिक्षण भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम रेल मंत्रालय में थे तो खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी दिये जाना शुरू हुआ था. अब जब बिहार में काम करने का मौका मिला है तो बिहार के बेहतर खिलाड़ियों का प्रदर्शन करने पर उन्हें ग्रेड 1 में सीधे नौकरी दी जाएगी.
NIDJAM 2023 खेल प्रतियोगिताः पटना के कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में गुरुवार 9 फरवरी को 18 वें NIDJAM 2023 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. यह प्रतियोगिता 12 फरवरी तक चलेगी. बिहार पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है. इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनके परफॉर्मेंस के आधार पर चयन कर ओलंपिक के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय भी उपस्थित रहे,