ETV Bharat / state

Bihar Electricity Bill : सीएम नीतीश का सवाल- 'पिछड़ा बिहार को महंगी बिजली और विकसित राज्यों को सस्ती क्यों?' - बिहार को महंगी बिजली

बिहार में बिजली की दरों को सरकार ने कम तो नहीं किया लेकिन इसकी भरपाई सब्सिडी के जरिए करके उपभोक्ताओं के भार को बिहार सरकार ने कम कर दिया. यानी 1 अप्रैल को बढ़ी हुई दरें लागू नहीं होगी. सीएम नीतीश ने इस दौरान बिजली के बिलों पर हंगामा कर रहे बीजेपी नेताओं पर निशाना जरूर साधा. उन्होंने उनसे कहा कि बिहार को सस्ती बिजली मिले इसके लिए केंद्र से डिमांड करिए..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 8:59 PM IST

नीतीश कुमार.

पटना: बिहार में बढ़ी हुई बिजली की दरों पर हो रही सियासत पर सीएम नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों पर पलटवार करने से नहीं चूके. उन्होंने बिहार को सस्ती बिजली की मांग करते हुए कहा कि जो विकसित राज्य हैं उन्हें सस्ती रेट में बिजली की सप्लाई दी जाती है जबकि हमारे राज्य को ऊंची कीमत पर क्यों? नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र को बिहार का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि बिहार एक गरीब राज्य है.

ये भी पढ़ें- Bihar Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 13 हजार 114 करोड़ सब्सिडी देगी नीतीश सरकार

'बिहार को मिले सस्ती बिजली' : मुख्यमंत्री ने कहा बिहार को महंगी बिजली मिल रही है. बीजेपी के सदस्य से कहा आप लोग भी केंद्र सरकार से बिहार को सस्ती बिजली मिले इसकी मांग कीजिये. बिहार को जो बिजली मिलती है उसका दर पिछले साल 5.1 रुपए प्रति यूनिट मिल रहा था. इस साल बढ़कर 5.82 रुपए प्रति यूनिट हो गया है, जबकि गुजरात को 3.74 रुपए प्रति यूनिट, महाराष्ट्र को 4.32 रुपए प्रति यूनिट दिया जा रहा है, सभी विकसित राज्य हैं.

''बिहार का ख्याल रखना चाहिए. इतना गरीब राज्य है. तो गरीब राज्य के बारे में भी सोचना चाहिए. 8895 करोड़ रुपये का राहत बढ़ा दिया गया है. अब 13114 करोड़ रुपये का लोगों को राहत दिया गया है. इसलिए आप सब को एकजुट हो कर बोलना चाहिए. मिलकर बोलिए अच्छा रहेगा.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

1 अप्रैल से नहीं लागू होंगी बिजली की बढ़ी दरें: बता दें कि बिहार सरकार ने बिजली की बढ़ी दरों के बोझ को सब्सिडी से पाटने का फैसला किया है. इस बात की घोषणा सदन में ऊर्जा मंत्री भी कर चुके हैं. इस फैसले के बाद सूबे में 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू नहीं होंगी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर आम उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके बिजली बिल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

नीतीश कुमार.

पटना: बिहार में बढ़ी हुई बिजली की दरों पर हो रही सियासत पर सीएम नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों पर पलटवार करने से नहीं चूके. उन्होंने बिहार को सस्ती बिजली की मांग करते हुए कहा कि जो विकसित राज्य हैं उन्हें सस्ती रेट में बिजली की सप्लाई दी जाती है जबकि हमारे राज्य को ऊंची कीमत पर क्यों? नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र को बिहार का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि बिहार एक गरीब राज्य है.

ये भी पढ़ें- Bihar Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 13 हजार 114 करोड़ सब्सिडी देगी नीतीश सरकार

'बिहार को मिले सस्ती बिजली' : मुख्यमंत्री ने कहा बिहार को महंगी बिजली मिल रही है. बीजेपी के सदस्य से कहा आप लोग भी केंद्र सरकार से बिहार को सस्ती बिजली मिले इसकी मांग कीजिये. बिहार को जो बिजली मिलती है उसका दर पिछले साल 5.1 रुपए प्रति यूनिट मिल रहा था. इस साल बढ़कर 5.82 रुपए प्रति यूनिट हो गया है, जबकि गुजरात को 3.74 रुपए प्रति यूनिट, महाराष्ट्र को 4.32 रुपए प्रति यूनिट दिया जा रहा है, सभी विकसित राज्य हैं.

''बिहार का ख्याल रखना चाहिए. इतना गरीब राज्य है. तो गरीब राज्य के बारे में भी सोचना चाहिए. 8895 करोड़ रुपये का राहत बढ़ा दिया गया है. अब 13114 करोड़ रुपये का लोगों को राहत दिया गया है. इसलिए आप सब को एकजुट हो कर बोलना चाहिए. मिलकर बोलिए अच्छा रहेगा.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

1 अप्रैल से नहीं लागू होंगी बिजली की बढ़ी दरें: बता दें कि बिहार सरकार ने बिजली की बढ़ी दरों के बोझ को सब्सिडी से पाटने का फैसला किया है. इस बात की घोषणा सदन में ऊर्जा मंत्री भी कर चुके हैं. इस फैसले के बाद सूबे में 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू नहीं होंगी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर आम उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके बिजली बिल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.