पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सक्रिय और सचेत है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर 17 अप्रैल को राज्यपाल की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, उस बैठक में जो भी सुझाव आएंगे उसे देखते हुए जो भी कदम जरूरत होंगे वह उठाए जाएंगें.
यह भी पढ़ें - ये रहा पटना का 'फुल कोरोना रिपोर्ट', जानिए सरकार की पूरी तैयारी
पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोरोना टीकाकरण के दूसरा डोज लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की जांच और टीकाकरण पर सरकार का पूरा ध्यान है. उन्होंने कहा, "रोजाना एक लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही हैं, इसे और बढ़ाना है. टीकाकरण का काम भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है."
"बिहार आने वाले हर किसी की जांच होगी. आने वाले को नहीं पता होता कि उसे क्या हुआ है, वहीं जो लोग उसके संपर्क में आते हैं उन्हें कोरोना हो जाता है, इसलिए जांच बहुत जरूरी है." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
'कोरोना को लेकर सरकार सक्रिय और सजग है'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सक्रिय और सजग है. अस्पतालों में बेडों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. विभाग और अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार से भी बात हो रही है.
यह भी पढ़ें - रांची HC में सेनेटाइजेशन के चलते टली लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक
बिहार में लॉकडाउन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति पर हमलोगों की पूरी नजर है. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है और इसमें जो भी सुझाव आयेंगे उस पर सरकार निर्णय लेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्थिति अगर गंभीर होगी तो हम कोई भी कदम उठाएंगे.
क्या बिहार में लगेगा लॉकडाउन?
बता दें कि 30 अप्रैल तक बिहार सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर कई पाबंदियां पहले से ही लगा रखी हैं. हालांकि, स्कूलों को बंद रखे जाने का फैसला 18 अप्रैल तक ही है. ऐसे में सूत्रों की माने तो जिस तरह से बिहार में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं उसको लेकर राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता वाली बैठक में कड़ा फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - शाहनवाज हुसैन का ममता बनर्जी पर तंज, बोले - पैर में चोट लगी है, दीदी अब सिर्फ पेंटिंग बनाएंगी
गुरुवार को 6133 संक्रमित मिले
इस बीच, गुरुवार को बिहार में अब तक के सर्वाधिक 6133 संक्रमित मिले हैं. इसमें अकेले पटना से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 2105 है. इसके साथ बिहार में सक्रिय केस बढ़कर 29078 हो गए हैं. दरअसल, बिहारी प्रवासी बड़ी संख्या में घर लौट रहे हैं. राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान रोज मिलने वाले नए मामलों का रिकार्ड टूट रहा है.