ETV Bharat / state

दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पोस्टर से ललन सिंह को गायब करने के सवाल पर साधी चुप्पी - दिल्ली में जदयू की बैठक

Nitish Kumar Delhi Visit: इस वक्त बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. सबकी नजर 29 दिसंबर को होने वाली जदयू की बैठक पर टिकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गये हैं. पढ़ें, विस्तार से दिल्ली हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 3:30 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना/नई दिल्ली: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल 29 दिसंबर को दिल्ली में होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच गये. दिल्ली में मीडिया ने उनसे बैठक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि साल में एक बार बैठक होती है. इसी के तहत बैठक बुलायी गयी है. दिल्ली में पार्टी की ओर से लगे पोस्टर से ललन सिंह को जगह नहीं देने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सस्पेंसः इससे पहले पटना से जदयू के नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री संजय झा पटना से दिल्ली रवाना हुए. मंत्री सुनील कुमार ने पटना में कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव है. हम लोग उसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं. हर साल यह चुनाव होता है. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी ज्ल्द पता चल जाएगा.

जेडीयू राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठकः शुक्रवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी फिर इसके बाद जदयू राष्ट्रीय परिषद् की बैठक होगी. जिसमें कई अहम निर्णय पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक होगी, उसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगेगी. इससे पहले आज 28 दिसंबर को 4 बजे जदयू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है. इसमें 29 दिसंबर को होने वाली बैठक के एजेंडे तय किये जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः ललन सिंह पर नीतीश का गोलमोल जवाब, एनडीए में वापसी पर साधी चुप्पी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

पटना/नई दिल्ली: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक कल 29 दिसंबर को दिल्ली में होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच गये. दिल्ली में मीडिया ने उनसे बैठक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि साल में एक बार बैठक होती है. इसी के तहत बैठक बुलायी गयी है. दिल्ली में पार्टी की ओर से लगे पोस्टर से ललन सिंह को जगह नहीं देने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सस्पेंसः इससे पहले पटना से जदयू के नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री संजय झा पटना से दिल्ली रवाना हुए. मंत्री सुनील कुमार ने पटना में कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव है. हम लोग उसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं. हर साल यह चुनाव होता है. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी ज्ल्द पता चल जाएगा.

जेडीयू राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठकः शुक्रवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी फिर इसके बाद जदयू राष्ट्रीय परिषद् की बैठक होगी. जिसमें कई अहम निर्णय पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक होगी, उसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगेगी. इससे पहले आज 28 दिसंबर को 4 बजे जदयू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है. इसमें 29 दिसंबर को होने वाली बैठक के एजेंडे तय किये जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः ललन सिंह पर नीतीश का गोलमोल जवाब, एनडीए में वापसी पर साधी चुप्पी

इसे भी पढ़ेंः 'बिना शर्त आने पर स्वागत', NDA में नीतीश कुमार की वापसी की अटकलों पर बदले BJP के सुर

इसे भी पढ़ेंः क्या CM नीतीश करेंगे ललन सिंह को आउट, दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर हलचल तेज

इसे भी पढ़ेंः नए साल से पहले जदयू में बड़े उलट फेर के संकेत, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

इसे भी पढ़ेंः 'सुशील मोदी ज्योतिष हैं क्या?' INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर BJP के दावे पर भड़के JDU अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.