पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन किया. मुख्यमंत्री आवास के लोक संवाद में नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार का पर्यावरण संदेश, 9 अगस्त तक 5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य
गौरतलब है कि आज ही के दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति की घोषणा की थी और विशाल जनसभा को संबोधित किया था. इसका असर पूरे देश में दिखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित वर्तमान में बिहार में राजनीति कर रहे कई नेता जेपी आंदोलन की ही उपज हैं.
बता दें कि जेपी वो इंसान थे, जिन्होंने व्यवस्था परिवर्तन के लिए संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था. आंदोलन अपने शबाब पर था, तभी जेपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसका परिणाम यह हुआ कि जैसा सोचा गया था, वैसी परिणति सामने नहीं आ पाई. ऐसे देश को अब जेपी आंदोलन पार्ट-2 की जरूरत है, जो उनके द्वारा की गई कल्पना की विचारधारा को धरातल पर ला सके.
बिहार के सिताब दियारा में जन्मे जयप्रकाश नारायण ऐसे शख्स के रूप में उभरे, जिन्होंने पूरे देश में आंदोलन की लौ जलाई. जेपी के विचार दर्शन और व्यक्तित्व ने पूरे जनमानस को प्रभावित किया. लोकनायक शब्द को जेपी ने चरितार्थ भी किया और संपूर्ण क्रांति का नारा भी दिया. 5 जून 1974 को विशाल सभा में पहली बार जेपी ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था.