ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई, बोले- बुद्ध का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत - कोरोना को लेकर सीएम की अपील

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आमजनों से योगदान की अपील भी की.

फागू चौहान और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
फागू चौहान और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:26 AM IST

पटना: गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने बिहारवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. भगवान बुद्ध का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है.

वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने भी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर भगवान बुद्ध को सादर नमन किया है. उन्होंने समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा कि वैशाखी पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. उन्हें सम्यक ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और अंततः वे महापरिनिर्वाण प्राप्त करने में भी सफल रहे थे. भगवान बुद्ध को एक ही दिन प्राप्त उपलब्धियों के कारण इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है.

'मानव कल्याण के लिए करें बुद्ध का अनुसरण'
राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से हमें प्रेम, भाईचारा, त्याग, विनयशीलता, सदाशयता और मनोविकारों की परिशुद्धि की शिक्षा मिलती है. राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक समानता, अनुभव और बुद्धि पर आधारित ज्ञान, मधुर वचन, अहिंसा, करुणा और सच्चरित्रता आदि भगवान बुद्ध के अनुपम जीवन दर्शन के मौलिक प्रेरणादाई तत्व हैं, जिनका अनुसरण मनुष्यता के लिए अत्यंत कल्याणकारी है.

कोरोना काल में राज्यपाल और सीएम की अपील
इस दौरान राज्यपाल ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंस और लॉकडाउन के निर्धारित प्रावधानों पर अमल किए जाने का भी अनुरोध किया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपील की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना नितांत आवश्यक है. सब लोग घर के अंदर ही पूजा-अर्चना करें. आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

पटना: गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने बिहारवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. भगवान बुद्ध का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है.

वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने भी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर भगवान बुद्ध को सादर नमन किया है. उन्होंने समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा कि वैशाखी पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. उन्हें सम्यक ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और अंततः वे महापरिनिर्वाण प्राप्त करने में भी सफल रहे थे. भगवान बुद्ध को एक ही दिन प्राप्त उपलब्धियों के कारण इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है.

'मानव कल्याण के लिए करें बुद्ध का अनुसरण'
राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से हमें प्रेम, भाईचारा, त्याग, विनयशीलता, सदाशयता और मनोविकारों की परिशुद्धि की शिक्षा मिलती है. राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक समानता, अनुभव और बुद्धि पर आधारित ज्ञान, मधुर वचन, अहिंसा, करुणा और सच्चरित्रता आदि भगवान बुद्ध के अनुपम जीवन दर्शन के मौलिक प्रेरणादाई तत्व हैं, जिनका अनुसरण मनुष्यता के लिए अत्यंत कल्याणकारी है.

कोरोना काल में राज्यपाल और सीएम की अपील
इस दौरान राज्यपाल ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंस और लॉकडाउन के निर्धारित प्रावधानों पर अमल किए जाने का भी अनुरोध किया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपील की है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना नितांत आवश्यक है. सब लोग घर के अंदर ही पूजा-अर्चना करें. आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.