नई दिल्ली/पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सीबीआई की तरफ से जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव को ये नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एएस बोबडे की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई की है.
दरअसल, सीबीआई ने लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. दायर याचिका पर यह नोटिस जारी किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव दुमका कोषागार सहित कई मामले में सजा काट रहे हैं. कई बार उन्होंने खराब सेहत का हवाला देकर कोर्ट से दया की अपील भी कर चुके हैं.
दुमका कोषागार मामले में लालू को मिली है जमानत
कोर्ट की तरफ से हर बार उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया. लेकिन, दुमका कोषागार मामले में लालू यादव ने आधी अवधि से ज्यादा सजा काटने पर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. जिसको लेकर सीबीआई ने झारखंड के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली.
ये भी पढ़ेंः वेलेंटाइन डे: कुछ ऐसा है लालू का राबड़ी के लिए प्यार, लेकिन एक दूजे से हैं दूर
मालूम हो कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव अभी सजा काट रहे हैं. खराब सेहत होने के कारण वे रांची के रिम्स में इलाजरत है. लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. खबरों के मुताबिक लालू यादव की किडनी भी कम काम कर रही है.