पटना: छठ महापर्व (Chhath Puja 2021) में अब ज्यादा दिन नहीं है. 8 नवंबर को नहाए खाए के साथ ही इस पावन पर्व का शुभारंभ हो जाएगा. ऐसे में महापर्व छठ को लेकर के राजधानी पटना समेत पूरे देश में माहौल भक्तिमय हो गया है. लोगों के घरों में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे बिहार में छठी मईया के गीत (Chhath Geet) गाए जा रहे हैं. छठ की छटा हर ओर देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:आस्था के साथ-साथ छठ पूजा का है वैज्ञानिक महत्व, कारण जान हो जाएंगे हैरान
दुनिया भले ही डिजिटल हो चली आई है लेकिन अभी भी पुराने पारंपरिक गीत ही लोगों के मन को भाते हैं. ईटीवी भारत ने राजधानी पटना के रहने वाले लोक गायिकाओं से बात की. इस दौरान लोक गायिका रेनू कुमारी ने गंगा घाट (Patna Ganga Ghat) पर छठी मईया के गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: DM का आदेश- छठ घाटों पर समय से रोशनी और साफ-सफाई करायें अधिकारी
लोक गायिका रेनू कुमारी, शिवानी भट्ट, सुष्मिता भट्ट ने छठ महापर्व को लेकर एक से बढ़कर एक गीतों से लोगों का मन मोह लिया. इन दिनों छठ पर्व में चारों तरफ छठी मईया के गीत गूंज रहे हैं. ऐसे में इन कलाकारों ने गंगा के बीचोंबीच छठी मईया का आह्वान करते हुए गीत गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया.
यह भी पढ़ें- आठ नवंबर से शुरू होगा छठ महापर्व, 7 तक घाट तैयार करने का निर्देश
लोक गायिका रेनू देवी का कहना है कि छठ पूजा में छठी मईया के गीत गाना कलाकारों का सौभाग्य होता है. छठ में एक दूसरे का सहयोग करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. वहीं, बहुत कम उम्र में ही शिवानी भट्ट भी गायिकी के क्षेत्र में अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं. शिवानी फाइव स्टैंडर्ड में पढ़ाई करती है और पढ़ाई के साथ-साथ लोक गायन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है.
बता दें कि दिवाली के बाद छठ पर्व (Chhath 2021) का त्योहार का इंतजार लोग बड़ी उत्सुकता से कर रहे हैं. बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पर्व पर महिलाएं छठ मैय्या से संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. साथ ही, व्रत रखती हैं. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन छठ पर्व मनाया जाता है.
इस बार छठ महापर्व 8 नवंबर 2021 सोमवार से शुरू हो रहा है. नहाय खाय से छठ पूजा का आरंभ होगा. 9 नवंबर मंगलवार के दिन खरना किया जाएगा. 10 नंवबर बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 11 नवंबर गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है.