ETV Bharat / state

'नीतीश 18 सालों से CM है.. वो दूसरों की बात क्यों सुनेंगे'.. बोले जीतन राम मांझी - बिहार न्यूज

Chhapra Hooch Tragedy छपरा जहरीली शराब कांड में 73 लोगों की मौत ने सर्द मौसम में भी बिहार की सियासत को गर्मा दिया है. अब महागठबंधन के साथी हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने नीतीश सरकार का विरोध किया है. सोमवार को जीतन राम मांझी ने शायराना अंदाज में अपना दर्द बयां किया तो मंगलवार को बिहार में शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी. पढ़ें पूरी खबर

शराबबंदी पर मांझी ने नीतीश को घेरा
शराबबंदी पर मांझी ने नीतीश को घेरा
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:18 PM IST

पटना: बिहार में सत्तारूढ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi Targets CM Nitish) ने एकबार फिर राज्य में शराबबंदी को बेकार बताया (Liquor Ban In Bihar) है. उन्होंने कहा कि कहने को तो राज्य में शराबबंदी है, लेकिन पहले से अधिक लोग शराब (Bihar Hooch Tragedy) पी रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा दिया कि आधे से ज्यादा नेता शराब पीते हैं. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ये लोग रात में शराब पीते हैं.

पढ़ें पूरी खबर: Chapra Hooch Tragedy: 'जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या होगा'.. मांझी ने इस अंदाज में मांगा मुआवजा

शराबबंदी पर मांझी की पोल खोल : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहाा कि, हम ही नहीं और भी लोग हैं जो यह कहते हैं कि इन लोगों में 50 से 60 प्रतिशत ऐसे हैं जो समय पर पीते हैं. रात में पीते हैं और स्त्री-पुरुष दोनों पीते हैं. लोग नहीं देखता हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों से भी हम यही कहते हैं कि उनसे सीख लो. मेडिकल साइंस भी कहता है कि शराब अगर लिमिट में पिया जाए तो यह अच्छी चीज है. लाभदायक है.

''बिहार में बस नाम की शराबबंदी है, लोग पहले से ज्यादा शराब पी रहे हैं. उन्होंने बिना किसी के नाम लिए कहा कि जब कोई सुने तब न. कोई सुनने की स्थिति में रहेगा तब तो किसी को हम अपनी बात सुना सकते हैं.'' - जीतनराम मांझी, हम प्रमुख

शराबबंदी पर मांझी ने नीतीश को घेरा : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने आगे कहा वे इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते. उन्होंने नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि 18 सालों से मुख्यमंत्री है. उनकी सोच यह है कि वह अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए 18 सालों से सीएम है. ऐसे में वह दूसरों की बात क्यों सुनेंगे (Manjhi Targets Nitish Government).

मांझी का शायराना अंदाज- 'जहां बेदर्द मालिक हो..' : बता दें कि मंगलवार को भी मांझी ने शराबबंदी को लेकर शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने सारण में शराब से हुई लोगों की मौत पर उनके परिजनों को मुआवजा देने के संबंध पर पूछने पर कहा था कि मिला परदेश किस्मत में, वतन की याद क्या करना, जहां बेदर्द हाकिम हो, वहां फरियाद क्या करना. मांझी प्रारंभ से ही शराबबंदी कानून के विरोध में बोलते रहे हैं.

पटना: बिहार में सत्तारूढ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi Targets CM Nitish) ने एकबार फिर राज्य में शराबबंदी को बेकार बताया (Liquor Ban In Bihar) है. उन्होंने कहा कि कहने को तो राज्य में शराबबंदी है, लेकिन पहले से अधिक लोग शराब (Bihar Hooch Tragedy) पी रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा दिया कि आधे से ज्यादा नेता शराब पीते हैं. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ये लोग रात में शराब पीते हैं.

पढ़ें पूरी खबर: Chapra Hooch Tragedy: 'जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या होगा'.. मांझी ने इस अंदाज में मांगा मुआवजा

शराबबंदी पर मांझी की पोल खोल : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहाा कि, हम ही नहीं और भी लोग हैं जो यह कहते हैं कि इन लोगों में 50 से 60 प्रतिशत ऐसे हैं जो समय पर पीते हैं. रात में पीते हैं और स्त्री-पुरुष दोनों पीते हैं. लोग नहीं देखता हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों से भी हम यही कहते हैं कि उनसे सीख लो. मेडिकल साइंस भी कहता है कि शराब अगर लिमिट में पिया जाए तो यह अच्छी चीज है. लाभदायक है.

''बिहार में बस नाम की शराबबंदी है, लोग पहले से ज्यादा शराब पी रहे हैं. उन्होंने बिना किसी के नाम लिए कहा कि जब कोई सुने तब न. कोई सुनने की स्थिति में रहेगा तब तो किसी को हम अपनी बात सुना सकते हैं.'' - जीतनराम मांझी, हम प्रमुख

शराबबंदी पर मांझी ने नीतीश को घेरा : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने आगे कहा वे इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते. उन्होंने नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि 18 सालों से मुख्यमंत्री है. उनकी सोच यह है कि वह अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए 18 सालों से सीएम है. ऐसे में वह दूसरों की बात क्यों सुनेंगे (Manjhi Targets Nitish Government).

मांझी का शायराना अंदाज- 'जहां बेदर्द मालिक हो..' : बता दें कि मंगलवार को भी मांझी ने शराबबंदी को लेकर शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने सारण में शराब से हुई लोगों की मौत पर उनके परिजनों को मुआवजा देने के संबंध पर पूछने पर कहा था कि मिला परदेश किस्मत में, वतन की याद क्या करना, जहां बेदर्द हाकिम हो, वहां फरियाद क्या करना. मांझी प्रारंभ से ही शराबबंदी कानून के विरोध में बोलते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.