ETV Bharat / state

रुपेश हत्याकांड: चौथे आरोपी के खिलाफ 100 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, एक थप्पड़ की खुन्नस में कर दी हत्या

रुपेश सिंह हत्याकांड के 9 महीने के बाद पुलिस ने मामले के चौथे आरोपी के खिलाफ 100 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. पुलिस ने इसके साथ ही 150 सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जमा की है. पढ़ें पूरी खबर...

रुपेश हत्याकांड
रुपेश हत्याकांड
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 11:36 AM IST

पटनाः राजधानी पटना का बहुचर्चित इंडियो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड (Rupesh Singh murder case) मामले के चौथे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल (charge sheet) कर दिया है. पटना पुलिस ने चौथे आरोपी आर्यन जायसवाल के खिलाफ 100 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है.

इसे भी पढ़ें- रोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद SSP का खुलासा

बता दें कि आर्यन को काफी मशक्कत के बाद पटना पुलिस की टीम ने न्यू बाइपास इलाके से गिरफ्तार किया था. उसे तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी बहन से मिलने के लिए पहुंचा था. आर्यन के खिलाफ चार्जशीट में भी पुराने कारण सड़क दुर्घटना का ही जिक्र है, जिसमें रुपेश ने ऋतुराज को एक थप्पड़ मार दिया था और इसी खुन्नस में उसने रुपेश की साजिश के तहत हत्या कर दी थी.

चूंकि आर्यन इस हत्याकांड का चौथा आरोपी है और इसकी गिरफ्तारी सबसे बाद में की गई थी, इसलिए पुलिस को चार्जशीट तैयार करने में वक्त लगा है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो मैनेजर की हत्या के दौरान आर्यन जायसवाल और पुष्कर बाइक चला रहा था.

इस हत्याकांड में शामिल अन्य दोनों आरोपी ऋतुराज और सौरभ ने रूपेश सिंह को गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 150 सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जमा की है. बता दें कि बीते 11 जनवरी को रुपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस घटना के मुख्य आरोपी ऋतुराज को पुलिस ने 2 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था.

एसएसपी उपेन्द्र शर्मा के मुताबिक हत्या करने के बाद सभी आरोपी आर ब्लॉक से दीघा रोड की तरफ गए थे. दोपहर के तीन बजे से ही सभी मौजूद अपराधी घात लगाकर बैठ गए थे. पुनाईचक में अपराधी 258 मिनट तक रहे. 4 घंटे तक लगातार सभी घटनास्थल के आसपास थे. बाईपास पर लारा पेट्रोल पंप पर सभी ने गाड़ी में तेल भी भरवाया था. जब सीडीआर को देखा गया तो घटना से पहले ही मोबाइल बंद था.

इसे भी पढ़ें- Rupesh Murder Case: पहली गिरफ्तारी के 50 दिन बाद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी

गिरफ्तार आरोपी ऋतुराज ने पुलिस को बताया था कि रूपेश कुमार सिंह के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद रूपेश सिंह ने मुझे 29 नवंबर को बहुत पीटा था. इससे मैं गुस्से में था लिहाजा जान से मारने के प्लान में कई दिनों से काम कर रहा था. मैं लगभग डेढ़ महीने से रूपेश कुमार सिंह को मारने की कोशिश कर रहा था और आखिकार रूपेश सिंह को मार दिया.

दरअसल, 12 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से घर आने के दौरान अपराधियों ने घर के पास ही रूपेश सिंह को निशाना बनाया था. बाइक सवार ऋतुराज समेत अन्य अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान रूपेश सिंह की बॉर्डी से 6 गोलियां निकाली गई थी.

पटनाः राजधानी पटना का बहुचर्चित इंडियो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड (Rupesh Singh murder case) मामले के चौथे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल (charge sheet) कर दिया है. पटना पुलिस ने चौथे आरोपी आर्यन जायसवाल के खिलाफ 100 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है.

इसे भी पढ़ें- रोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद SSP का खुलासा

बता दें कि आर्यन को काफी मशक्कत के बाद पटना पुलिस की टीम ने न्यू बाइपास इलाके से गिरफ्तार किया था. उसे तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी बहन से मिलने के लिए पहुंचा था. आर्यन के खिलाफ चार्जशीट में भी पुराने कारण सड़क दुर्घटना का ही जिक्र है, जिसमें रुपेश ने ऋतुराज को एक थप्पड़ मार दिया था और इसी खुन्नस में उसने रुपेश की साजिश के तहत हत्या कर दी थी.

चूंकि आर्यन इस हत्याकांड का चौथा आरोपी है और इसकी गिरफ्तारी सबसे बाद में की गई थी, इसलिए पुलिस को चार्जशीट तैयार करने में वक्त लगा है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो मैनेजर की हत्या के दौरान आर्यन जायसवाल और पुष्कर बाइक चला रहा था.

इस हत्याकांड में शामिल अन्य दोनों आरोपी ऋतुराज और सौरभ ने रूपेश सिंह को गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 150 सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जमा की है. बता दें कि बीते 11 जनवरी को रुपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस घटना के मुख्य आरोपी ऋतुराज को पुलिस ने 2 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था.

एसएसपी उपेन्द्र शर्मा के मुताबिक हत्या करने के बाद सभी आरोपी आर ब्लॉक से दीघा रोड की तरफ गए थे. दोपहर के तीन बजे से ही सभी मौजूद अपराधी घात लगाकर बैठ गए थे. पुनाईचक में अपराधी 258 मिनट तक रहे. 4 घंटे तक लगातार सभी घटनास्थल के आसपास थे. बाईपास पर लारा पेट्रोल पंप पर सभी ने गाड़ी में तेल भी भरवाया था. जब सीडीआर को देखा गया तो घटना से पहले ही मोबाइल बंद था.

इसे भी पढ़ें- Rupesh Murder Case: पहली गिरफ्तारी के 50 दिन बाद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी

गिरफ्तार आरोपी ऋतुराज ने पुलिस को बताया था कि रूपेश कुमार सिंह के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद रूपेश सिंह ने मुझे 29 नवंबर को बहुत पीटा था. इससे मैं गुस्से में था लिहाजा जान से मारने के प्लान में कई दिनों से काम कर रहा था. मैं लगभग डेढ़ महीने से रूपेश कुमार सिंह को मारने की कोशिश कर रहा था और आखिकार रूपेश सिंह को मार दिया.

दरअसल, 12 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से घर आने के दौरान अपराधियों ने घर के पास ही रूपेश सिंह को निशाना बनाया था. बाइक सवार ऋतुराज समेत अन्य अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान रूपेश सिंह की बॉर्डी से 6 गोलियां निकाली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.