ETV Bharat / state

चनपटिया विधानसभा सीट : 20 सालों से BJP अजेय, अबकी 13 में किसको मिलेगी विजय? - politics of bihar

दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को चनपटिया विधानसभा सीट पर भी मतदान होने हैं. इस बार यहां से कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

चनपटिया विधानसभा सीट
चनपटिया विधानसभा सीट
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:34 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की चनपटिया विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. दरअसल यहां 20 सालों से बीजेपी का कब्जा है. पिछले चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. इस बार दोनों एक साथ हैं. लिहाजा, यहां के चुनाव दिलचस्प परिणाम दिलचस्प होंगे.

पश्चिमी चंपारण संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली चनपटिया सीट पर पहली बार 1957 को चुनाव हुए. 1990 तक यहां कांग्रेस ने अपनी विजयी पताका फहरायी. इसके बाद इस सीट पर सीपीआई का कब्जा रहा. साल 2000 से अबतक यहां बीजेपी को जीत मिली.

  • इस सीट पर ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम वोटर निर्णायक हैं.
  • 2019 मतदाता सूची के मुताबिक यहां कुल- 1.42 लाख वोटर हैं.
  • महिला वोटर- 45.27% और पुरुष वोटर-54.2% हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
इस बार चनपटिया से कुल 13 उम्मीदवारों के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. यहां एनडीए ने बीजेपी, महागठबंधन ने कांग्रेस उम्मीदवार को खड़ा किया है. वहीं, चुनावी मैदान में रालोसपा, प्लूरल्स उम्मीदवार भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.

  • नीतीश कुमार ने कभी नहीं चाहा बिहार के लोगों को मिले रोजगार: उपेंद्र कुशवाहाhttps://t.co/E939LQN2Ah

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पार्टी उम्मीदवारों के नाम
बीजेपीउमाकांत सिंह
कांग्रेस अभिषेक रंजन
रालोसपा संतोष कुमार गुप्ता
प्लूरल्सराजीव रंजन

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की चनपटिया विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. दरअसल यहां 20 सालों से बीजेपी का कब्जा है. पिछले चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. इस बार दोनों एक साथ हैं. लिहाजा, यहां के चुनाव दिलचस्प परिणाम दिलचस्प होंगे.

पश्चिमी चंपारण संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली चनपटिया सीट पर पहली बार 1957 को चुनाव हुए. 1990 तक यहां कांग्रेस ने अपनी विजयी पताका फहरायी. इसके बाद इस सीट पर सीपीआई का कब्जा रहा. साल 2000 से अबतक यहां बीजेपी को जीत मिली.

  • इस सीट पर ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम वोटर निर्णायक हैं.
  • 2019 मतदाता सूची के मुताबिक यहां कुल- 1.42 लाख वोटर हैं.
  • महिला वोटर- 45.27% और पुरुष वोटर-54.2% हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020
इस बार चनपटिया से कुल 13 उम्मीदवारों के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. यहां एनडीए ने बीजेपी, महागठबंधन ने कांग्रेस उम्मीदवार को खड़ा किया है. वहीं, चुनावी मैदान में रालोसपा, प्लूरल्स उम्मीदवार भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.

  • नीतीश कुमार ने कभी नहीं चाहा बिहार के लोगों को मिले रोजगार: उपेंद्र कुशवाहाhttps://t.co/E939LQN2Ah

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पार्टी उम्मीदवारों के नाम
बीजेपीउमाकांत सिंह
कांग्रेस अभिषेक रंजन
रालोसपा संतोष कुमार गुप्ता
प्लूरल्सराजीव रंजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.