ETV Bharat / state

पटना: नॉन इंटरलॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव - ट्रेनों का परिचालन

पूर्व मध्य रेल के कुछ ट्रेनों के परिचालन में स्थाई बदलाव किया गया है. ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर चार्ज के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को निरस्त करके मार्ग परिवर्तन और पुन: निर्धारण किया जाएगा.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:07 PM IST

पटना: उत्तर रेलवे के सरहिंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक के कारण पूर्व मध्य रेल के कुछ ट्रेनों के परिचालन में स्थाई बदलाव किया गया है. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर चार्ज के मद्देनजर कुछ ट्रेनों काे निरस्त करके मार्ग परिवर्तन और पुन: निर्धारण किया जाएगा.

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से 25 जून 2021 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • न्यू जलपाईगुड़ी से 30 जून को चलने वाली 04654 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष गाड़ी भी निरस्त रहेगी.
  • भागलपुर से 24 जून को चलने वाली 05097 से भागलपुर जम्मू तवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जम्मू तवी से 29 जून को चलने वाली 05098 जम्मू तवी भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • दरभंगा से 24.26. 28 जून को चलने वाली 05211 दरभंगा अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 26 28 एवं 30 जून को चलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जयनगर से 25 27 एवं 29 जून को चलने वाली 04649 जयनगर अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 25 27 29 एवं 2 जुलाई को चलने वाली 04651 जयनगर अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जयनगर से 25 .27. 29 .2 जुलाई को चलने वाली 04652 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • दरभंगा से 26 जून को चलने वाली 05251 दरभंगा जालंधर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जालंधर सिटी से 27 जून को चलने वाली 05252 जालंधर सिटी दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • कोलकाता से 27 जून को चलने वाली 02317 कोलकाता अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 29 जून को चलने वाली 02318 अमृतसर कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • हावड़ा से 25 और 26 जून को चलने वाली 02331 हावड़ा जम्मू तवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जम्मू तवी से 27 एवं 28 जून को चलने वाली 02332 जम्मू तवी हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • पटना से 26 एवं 29 जून को चलने वाली 0 2356 पटना जम्मू तवी पटना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 28 जून एवं 1 जुलाई को चलने वाली 02358 अमृतसर कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • सियालदह से 25 जून को चलने वाली 0237 9 सियालदह अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 27 जून को चलने वाली 02380 अमृतसर सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • हावड़ा से 25 से 29 जून को चलने वाली 0 3005 हावड़ा अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 26 से 30 जून 2021 तक चलने वाली 03 006 अमृतसर हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन करके चलाई जाने वाली ट्रेन अमृतसर से 11.13. 25 जून को 04652 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गिल -धुरी जंक्शन. राजपुरा जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.

  • न्यू जलपाईगुड़ी से 16 जून को चलने वाली 02407 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ सानेहवाल के रास्ते जाएगी
  • अमृतसर से 25 जून को चलने वाली 02408 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सनेहवाल चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी
  • अमृतसर से 11213 25 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग धीरू जंक्शन टू राजपुरा जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी
  • कोलकाता से 24 जून को चलने वाली 02325 कोलकाता नागल डैम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ मोरिंडा जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.
  • नागल डैम से 26 जून को चलने वाली 02326 नागल डैम कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मोरिंडा जंक्शन टू चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी.
  • जालंधर सिटी से 13 जून को चलने वाली 0 5252 जालंधर सिटी दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सनेहवाल चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी
  • कोलकाता से 16 जून को चलने वाली 0 2317 कोलकाता अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ सनेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी.
  • अमृतसर से 11 जून को चलने वाली 04674 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी अमृतसर से 120 मिनट पुनः निर्धारित कर चलाई जाएगी.

आंशिक रूप से चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • दिनांक 24 से 28 जून तक धनबाद से चलने वाली 03307 धनबाद फिरोजपुर कैंट विशेष गाड़ी सहारनपुर तक ही जाएगी.
  • 26 जून से 30 जून तक फिरोजपुर कैंट से चलने वाली 03308 फिरोजपुर कैंट धनबाद विशेष गाड़ी फिरोजपुर कैंट के बदले सहारनपुर से धनबाद के लिए खुलेगी.

पटना: उत्तर रेलवे के सरहिंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक के कारण पूर्व मध्य रेल के कुछ ट्रेनों के परिचालन में स्थाई बदलाव किया गया है. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर चार्ज के मद्देनजर कुछ ट्रेनों काे निरस्त करके मार्ग परिवर्तन और पुन: निर्धारण किया जाएगा.

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से 25 जून 2021 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • न्यू जलपाईगुड़ी से 30 जून को चलने वाली 04654 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष गाड़ी भी निरस्त रहेगी.
  • भागलपुर से 24 जून को चलने वाली 05097 से भागलपुर जम्मू तवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जम्मू तवी से 29 जून को चलने वाली 05098 जम्मू तवी भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • दरभंगा से 24.26. 28 जून को चलने वाली 05211 दरभंगा अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 26 28 एवं 30 जून को चलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जयनगर से 25 27 एवं 29 जून को चलने वाली 04649 जयनगर अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 25 27 29 एवं 2 जुलाई को चलने वाली 04651 जयनगर अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जयनगर से 25 .27. 29 .2 जुलाई को चलने वाली 04652 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • दरभंगा से 26 जून को चलने वाली 05251 दरभंगा जालंधर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जालंधर सिटी से 27 जून को चलने वाली 05252 जालंधर सिटी दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • कोलकाता से 27 जून को चलने वाली 02317 कोलकाता अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 29 जून को चलने वाली 02318 अमृतसर कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • हावड़ा से 25 और 26 जून को चलने वाली 02331 हावड़ा जम्मू तवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जम्मू तवी से 27 एवं 28 जून को चलने वाली 02332 जम्मू तवी हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • पटना से 26 एवं 29 जून को चलने वाली 0 2356 पटना जम्मू तवी पटना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 28 जून एवं 1 जुलाई को चलने वाली 02358 अमृतसर कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • सियालदह से 25 जून को चलने वाली 0237 9 सियालदह अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 27 जून को चलने वाली 02380 अमृतसर सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • हावड़ा से 25 से 29 जून को चलने वाली 0 3005 हावड़ा अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 26 से 30 जून 2021 तक चलने वाली 03 006 अमृतसर हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन करके चलाई जाने वाली ट्रेन अमृतसर से 11.13. 25 जून को 04652 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गिल -धुरी जंक्शन. राजपुरा जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.

  • न्यू जलपाईगुड़ी से 16 जून को चलने वाली 02407 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ सानेहवाल के रास्ते जाएगी
  • अमृतसर से 25 जून को चलने वाली 02408 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सनेहवाल चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी
  • अमृतसर से 11213 25 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग धीरू जंक्शन टू राजपुरा जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी
  • कोलकाता से 24 जून को चलने वाली 02325 कोलकाता नागल डैम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ मोरिंडा जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी.
  • नागल डैम से 26 जून को चलने वाली 02326 नागल डैम कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मोरिंडा जंक्शन टू चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी.
  • जालंधर सिटी से 13 जून को चलने वाली 0 5252 जालंधर सिटी दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सनेहवाल चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी
  • कोलकाता से 16 जून को चलने वाली 0 2317 कोलकाता अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ सनेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी.
  • अमृतसर से 11 जून को चलने वाली 04674 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी अमृतसर से 120 मिनट पुनः निर्धारित कर चलाई जाएगी.

आंशिक रूप से चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • दिनांक 24 से 28 जून तक धनबाद से चलने वाली 03307 धनबाद फिरोजपुर कैंट विशेष गाड़ी सहारनपुर तक ही जाएगी.
  • 26 जून से 30 जून तक फिरोजपुर कैंट से चलने वाली 03308 फिरोजपुर कैंट धनबाद विशेष गाड़ी फिरोजपुर कैंट के बदले सहारनपुर से धनबाद के लिए खुलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.